सुबोध,
किशनगंज । किशनगंज प्रखंड बेलूआ पंचायत के काली मंदिर डोक नदी ओद्रा घाट पर सावन मास के कृष्ण पक्ष द्वादस तिथि की दुसरी सोमवारी को कांवरियों की उमड़ी भीड़। यहा से घाट पर स्थान के बाद कांवर में जल लेकर 16 किलोमीटर पैदल यात्रा तयकर पूरबपाली एमजीएम रोड स्थित भूतनाथ गौशाला के शिवालय में जलाभिषेक की परम्परा करीब तीन दसक से चली आ रही है।इस अवसर पर सदर एसडीओ,अभिताभ गुप्ता ,एसडीपीओ अनवर जावेद एवं सीओ की टीम पहुंचे और विधि-व्यवस्था का जायजा लिया।इस अवसर पर प्रशासन की ओर से हिदायत दी गयी कि कोई भी श्रद्धालु नदी में चिन्हित जलस्तर तक स्नान आदि कर सकते है । इस स्थल पर किसी आक्समिक दुर्घनाओं से बचाव के लिए जिला प्रशासन की ओर से गोताखोर ,नाविक के द्वारा नदी में नाव से पैट्रोलिंग की व्यवस्था भी की गयी थी।सुरक्षा मद्देनज़र निशेधाज्ञा भी लागू रहा।
सावन महीने के प्रत्येक सोमवारी को शिवभक्त शिवलिंग पर जलाभिषेक करने के लिए बड़ी संख्या में शहर के पूरबपाली भूतनाथ गौशाला के शिवालय पहुंचते हैं।ओद्राघाट से करीब16 किलोमीटर के रास्ते तय शिवालय पहुंचते है।इन रास्ते में जगह-जगह लगाऐ जाते हैं शिवभक्तों (कांवर यात्री) के लिए सेवा शिविर । सेवा शिविर में कांवर यात्री के लिए ठंडा पेय जल ,शरबत एवं स्वास्थ्य सेवा इत्यादि की व्यवस्था रहती है। प्रशासन की ओर से विधि-व्यवस्था एवं सुरक्षा पुख्ता इंतजाम भी किए जाते है।
आज पूरबपाली स्थित भूतनाथ गौशाला के शिवालय में जलाभिषेक एवं पूजन में पहुंचे हजारों श्रद्धालु जिसमें शहर के एमजीएम मेडिकल यूनिवर्सिटी के रजिस्ट्रार इच्छित भारत ,रेड क्रोस सोसायटी के सचिव मिकी साहा सहित अन्य कई अन्य प्रमुख लोगों ने भी शिवालय में जलाभिषेक एवं विधिवत पूजन अर्चन किया ।