आबिद हुसैन,
किशनगंज 15 फरवरी । किशनगंज के ठाकुरगंज रोड उत्तर पाली स्थित किशनगंज जिले के प्रमुख शिक्षण संस्थान ग्लोबल पब्लिक इंग्लिश स्कूल में आज स्थापना दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के उद्घाटन में स्कूल की कार्यवाहक सुश्री सालेहा बानो, अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक अब्दुल हफीज खान तथा अतिथियों में किशनगंज नगर परिषद के अध्यक्ष इंद्रदेव पासवान, मौलाना नईमुद्दीन कासमी, एसएम अस्करी, बुलंद अख्तर हाशमी और पत्रकार व समाज सेवी हाजी अली रेज़ा सिद्दिकी आदि ने द्वीप प्रज्ज्वलित शामिल रहें। इस मौके पर किशनगंज नगर परिषद के अध्यक्ष एडवोकेट इंद्रदेव पासवान ने स्कूल की शैक्षिक सेवाओं की सराहना की और कहा कि जो लोग पीढ़ियों की परवाह करते हैं उनका व्यक्तित्व महान होता है. इस अवसर पर रिटायर्ड एडीएम श्री अब्दुल हफीज़ खान ने कहा कि हम बच्चों के ज्ञान को बढाना एंव उनके उज्वल भविष्य के लिए काम करना चाहते हैं और हमारा फोकस बच्चों में योग्यता प्रदान करने पर है. उन्होंने कहा कि किशनगंज जिले के बच्चों में काफी प्रतिभाएं छुपी आवश्यकता है उन्हें निखारने की। और हम इस आधार पर तैयारी कराते हैं कि हमारे बच्चे जीवन के हर क्षेत्र में सफलता के लिए लक्ष्य निर्धारित करें.इस अवसर पर शिक्षक मौलाना नईमुद्दीन कासमी ने ज्ञान के महत्व और उपयोगिता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि जो लोग शिक्षा के क्षेत्र में काम करते हैं, वे बहुत अच्छा काम कर रहे हैं और बधाई के पात्र हैं। श्री अब्दुल हफीज खान ने सेवानिवृत्त होने के बाद इस शैक्षिक कारवां को शुरू करके एक उत्कृष्ट उदाहरण पेश किया है। यहां स्कूली बच्चों ने एक से बढ़कर एक रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए, जिनका दर्शकों ने खूब लुत्फ उठाया।यहां आए अतिथियों का स्कूल के मैनेजिंग डायरेक्टर श्री अब्दुल हफीज खान ने पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया और कार्यक्रम के अंत में श्री फिरोज खान ने आभार व्यक्त किया। श्री अली रेज़ा सिद्दिकी ने इस भव्य आयोजन पर स्कूल प्रशासन को शुभकामनांए दी और कहा कि ऐसे कार्यक्रमों से ना केवल बच्चों का उत्साहवर्धन एंव ज्ञान वर्धन होता है बल्कि औरों को भी कुछ बेहतर करने की प्रेरणा मिलती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *