सुबोध,
किशनगंज 04अप्रैल । किशनगंज जिले के सदर थाना क्षेत्र फरिंगोला में नेशनल हाई वे -27 पर सड़क हादसें में एक युवक की मौत।घटना गुरुवार अपराह्न में नेशनल हाई वे -27 पर ओमर ब्रिज से तेज रफ्तार की ट्रक के चपेट में आने से मौके पर युवक की दर्दनाक मौत हो गयी।
घटना स्थल पर सदर थाना प्रभारी संदीप कुमार दल बल के साथ पहुंचे और आक्रोशित लोगों को समझा-बुझाकर शांत कराया। पुलिस मामले की तहकीकात में जुटे। वही मृतक को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा गया। मृतक की पहचान फरिंगोला निवासी सूरज राजभर उर्फ तिरंगा पिता शिव प्रसाद राजभरनाम के रूप हुआ। वही मृतक के परिजनों में मातम छाया है।
