सुबोध,
किशनगंज 26 मई ।किशनगंज टाऊन थाना क्षेत्र लौहार पट्टी रोड फल चौक के पास बंद गोपी मिठाई की दुकान में शुक्रवार को संदिग्ध परिस्थिति में लगी आग।आग लगने के साथ ही एक के बाद एक ,बम जैसी गैस सिलिंडर फटने से मची अफरा-तफरी ।स्थानीय लोगो की सूचना पाकर फायर ब्रिगेड विभाग की टीम मौके पर पहुचकर, कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।जिसके बाद आस पास के लोगों ने राहत की सांस ली।घटना में किसी के हताहत होने खबर नही है।लेकिन हादसा यहा के लोगों को दहशत में डाल दिया था।
घटना की खबर मिलते ही कांग्रेस पार्टी के नवनियुक्त युवा जिलाध्यक्ष इमाम अली चिन्टु मौके पर बताया कि सबसे पहले यहा पहुंचे और मैंने ही सदर थाना तथा फायर विग्रेड की टीम को सूचित किया।अन्य प्रत्यक्षदर्शियों में राजीव केशरी ने बताया कि आसमान में काली धुआं देखकर बाहर निकला था कि बम धमाकों की तरह दो -दो धमाके हुए बाद में पता चला कि मिठाई दुकान में आग लगने के कारण गैस सिलेंडर ब्लास्ट हुआ।उन्होंने बताया कि अगर समय रहते आग पर काबू नहीं पाया जाता तो एक बड़ा हादसा हो सकता थाऔर स्थानीय इलाका आग के चपटे में आ जाता।
वही फायर ब्रिगेड विभाग के अधिकारी लालकेश्वर प्रसाद ने बताया कि दो गैस सिलिंडर फटने से धमाका हुई है।मिठाई दुकान में रखी आधा दर्जन एलपीजी गैस से भरी हुए घरेलू सिलिंडर को हटा लिया गया है।उन्होंने बताया कि शर्ट सर्किट से दुकान में आग लगी थी जिसके बाद गैस सिलिंडर में आग लग गयी और सिलिंडर फटने से धमाका हुआ है उन्होंने बताया कि कोई हताहत नहीं हुआ है ,एक बड़ा हादसा होने से टल गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *