सुबोध,

किशनगंज। रमजान जैसे पवित्र माह में आज आकाश में चांद का अलौकिक नजारा दीखा और लोगों को कौतुहल से भर दिया।यह खबर शोशल मिडिया में बाइरल होते ही बिहार के किशनगंज जिला सहित आस-पास के अन्य जिले में लोग घरों से निकलकर चांद का वह अलौकिक दृश्य को कैमरे में कैद करने से नही चुके ।करीब- करीब यह दृश्य भारत के कई क्षेत्रों में दीखा और शौशल मिडिया पर पोस्ट देखने को मिली।वही बिहार से सटे नेपाल से भी कई पोस्ट में अद्भुत चांद का दीदार वाली पोस्ट शोशल मिडिया पर दीखा ।

इस अलौकिक दृश्य के साथ लोगों के द्वारा तरह -तरह के मायने निकाले जाने लगे । किसी ने लिखा कि मां दुर्गा की तीसरी शक्ति का नाम चन्द्रघंटा है ।जिसकी कृपा से अलौकिक दृश्य देखने को मिल सकता है, अलौकिक सुगंध भी मिल सकती है। शायद चांद का यह अद्भुत नजारा कहीं माता रानी की कृपा से दीखा जो अतिशुभ माना जाता है ।

वही किसी ने लिखा कि शुक्रवार 24 मार्च से रमजान का पाक महीना का पहला रोजा शुरू हुआ है और अवतारी के तुरंत बाद जब लोग तारावी पढ़ने को जाते कि उससे पहले ही यह अद्भुत चांद दीखा जिसमें चांद के नीचे तारा टिमटिमा रहा था ।

जबकि यह शुभ है या अशुभ इस विषय पर खगोलशास्त्र ज्योतिष शास्त्र के जानकार ही जानते होगें।लेकिन खास बातें ये हुई कि चांद का यह अलौकिक नजारा कुछ घंटे भर ही आसमान में दीखा फिर न जाने कहा लुप्त हो गया। इसके मायने क्या हैं? यह जानना आम जनमानस के लिए मात्र जिज्ञाशा बना हुआ है।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *