सुबोध,
किशनगंज । किशनगंज नगर मंडल अन्तर्गत बुथ संख्या 246 (शक्ति केंद्र-मनोरंजन क्लब)राधा कृष्ण विष्णु हनुमान मंदिर ठाकुर बारी प्रांगण में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के ‘मन की बात’ के 100वीं संस्करण का सीधा प्रसारण स्क्रीन के माध्यम से स्थानीय श्रोताओं ने सुनी।मन की बात की सीधा प्रसारण सुनने के लिए बुजुर्ग, महिलाएं एवं युवा एवं पार्टी के वरिष्ठ नेताओं एवं संगठन के सक्रिय कार्यकर्ता उपस्थित अकल्पनीय रही।। कार्यक्रम की अध्यक्षता भारतीय जनता पार्टी के निवर्तमान मंडल अध्यक्ष कुमार विशाल उर्फ डब्बा भाई ने की। डब्बा भाई ने बताया कि आज पीएम के मन की बात के प्रसारण का शतक पुरा हुआ और मेरे सौभाग्य की बात है कि शुभारंभ से आज तक मन की बात सीधा प्रसारण के प्रत्येक ऐपिसियूट सुनता आ रहा हूं । इसलिए यू कहे कि पीएम के मन की बात के सीधा प्रसारण का श्रवण में शतक आज मैंने भी पूरा किया है। इस अवसर पर पार्टी नेता अजित दास, सुभाष साहा,पवन सेन,शंकर प्रसाद साहा, पंकज कुमार साहा, राजेश गुप्ता, गौतम पोद्दार, वार्ड पार्षद गायत्री साहा, मनीष जालान, प्रदीप ठाकुर, रंजीत रामदास, पार्षद प्रतिनिधि संजय पासवान, भाजपा नेत्री डां. मीना कुमारी, मीरा साहा,दीपम सरकार, जिला मीडिया प्रभारी जयकिशन प्रसाद, गगनदीप सिंह, राकेश मंडल, अशोक गुप्ता ,राकेश गुप्ता, हीरा लाल छाजेर, राजेश मोदी, शंकर साहा,कमल मोदी,माधव त्रिपाठी,गणेश झा,अजय साहा, सुनील केशरी, रचना सुदर्शन, विनोद प्रमाणिक, अनिता प्रमाणिक, मंटू प्रमाणिक,, आलोक साहा, रोहित साहा, गौतम रामदास,अजय साहा,अरूण सिंह,पवन ठाकुर,अजय चौधरी, उदय बैध, राकेश कुमार मनस कुमार तजु दा,भास्कर मिश्रा, राजेश कुमार मल्लिक,रवि मास्टर,दुर्गा देवी,संदीप सोनार,रत्ना देवी,एनी साहा, पूजा कुमारी,मनोज बर्मा,कमला प्रमाणिक,मनोज जैन सहित करीब 500 सौ गणमान्य शहर के नागरिक सहित बड़ी संख्या में प्रधानमंत्री के मन की बात का सीधा प्रसारण का श्रवण उत्साहित होकर ध्यान से सुनी गयी। कार्यक्रम के उपरांत सबों ने उत्साहित होकर मिठाई का सेवन किऐ।
उल्लेखनीय है कि पीएम नरेन्द्र मोदी के मन की बात का आज शतक प्रसारण पूरा हुआ।पार्टी जिला मिडिया प्रवक्ता सुबोध महेश्वरी ने बताया कि जिले में करीब 225 स्थानों पर मन की बात का सीधा प्रसारण सुनी गयी।पार्टी जिलाध्यक्ष सुशांत गोप के रनणीत में पीएम नरेन्द्र मोदी के मन की बात के शतक पुरे होने पर आयोजित सीधा प्रसारण की व्यवस्था में लक्ष्य से भी जगहों पर श्रवण किया जाना भी लोकप्रिय यश्ववी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के प्रति लोगों का प्रेम है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *