सुबोध,
किशनगंज 20 जुलाई। आजादी के 75 वें सालगिरह वर्ष में स्वतंत्रता सेनानी बटुकेश्वर दत की पुण्यतिथि पर पौधा लगायी गयी। इस अवसर पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक
संघ(आरएसएस)किशनगंज जिला कार्यवाह देवदास उर्फ देबूजी और सह नगर कार्यवाह भोला मांझी ने संयुक्त रूप से शहर के मझिया खगड़ा में पौधा लगाया वही देबू जी के प्रेरणा से भोला मांझी ने भी आज अपने जन्म दिन पर एक पौधा लगाया ।
जिला कार्यवाह देबू जी सहित मौके पर अन्य स्वयंसेवकों के द्वारा भोला मांझी के जन्म दिन पर मिली ढेर सारी बधाईयां।