सुबोध,
किशनगंज।आगामी लोकसभा चुनाव 2024 के निमित भारतीय जनता पार्टी जिला किशनगंज के बुथ स्तर तक संगठन को मजबुत बनाने में पार्टी कार्यकर्ता
संकल्पित हैं।पार्टी अध्यक्ष सुशांत गोप ने बाहदुरगंज नगर मंडल क्षेत्र में आयोजित बैठक में सोमवार को यह बात कही ।उन्होंने कहा कि अप्रैल माह में पीएम नरेन्द्र मोदी के मन की बात की सौवां सप्ताह प्रसारण पूर्ण होगी।इसलिए पार्टी की योजना है कि सौवां ‘मन की बात’ प्रसारण को प्रत्येक बुथ स्तर पर समारोहपूर्वक सफल बनाने के निमित पार्टी की बैठक में योजना बनायी गयी।
वही बैठक में उपस्थित जिला प्रभारी मनोज सिंह ने गत दिनांक 29 को दो दिवसीय प्रदेश कार्य समिति के संपन्न बैठक में पारित राजनैतिक प्रस्ताव बैठक में सभी कार्यकर्ताओं से समर्थन प्राप्त करने के उपरांत आगामी लोकसभा चुनाव के निमित रणनिति पर चर्चा कर कहा कि बुथस्तर तक संगठनात्मक मजबुती बना रहें इसी ध्येय के साथ हमें सक्रिय रहना होगा।
उल्लेखनीय है कि बैठक का शुभारंभ पंडित दीनदयाल उपाध्याय और श्यामा प्रसाद मुखर्जी चित्र पर पुष्पांजलि एवं वंदे मातरम गीत के साथ विधिवत् प्रारंभ हुआ।इस बैठक में प्रदेश कार्यसमिति सदस्य डॉ. अमोल,जिला प्रवक्ता जयकिशन प्रसाद कुशवाहा,जिला कोषाध्यक्ष हरि अग्रवाल जी , सभी चौदह मंडल के अध्यक्ष किसलय सिन्हा , गौरव गुप्ता, कुमार विशाल उर्फ डब्बा, मनोज मजूमदार , करन साव, हरि किशोर साह, रमाकांत मंडल , उत्तम सिन्हा, अरविंद मंडल , लखबीर कौर, लीलेंद्र सिंह , शुभम कुमार , रवि दास, मश्कूर आलम , फारूक आलम, जीवन ठाकुर , बुलेन सिंह , धनंजय सिंह , पुश लाल सिंह ,दीपक श्रीवास्तव , तरुण सिंह,सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित रहे।