सुबोध
किशनगंज । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मन की बात 86 वें संस्करण रविवार *को* किशनगंज में भाजपा जिला कोषाध्यक्ष हरि अग्रवाल के निवास स्थान , अस्पताल रोड , किशनगंज में , भाजपा नगर अध्यक्ष कुमार विशाल उर्फ डब्बा जी की अध्यक्षता में सुनी गई । इस अवसर पर भाजपा जिला उपाध्यक्ष पंकज कुमार साहा उर्फ मानू जी , जिला प्रवक्ता सह मीडिया प्रभारी जय किशन प्रसाद कुशवाहा अधिवक्ता , जिला महामंत्री राजेश गुप्ता , सुशासन प्रकोष्ठ के जिला संयोजक मनीष कुमार , बूथ संयोजक राकेश मंडल , शक्ति केंद्र प्रमुख अरुण यादव , बूथ अध्यक्ष संदीप सोनार , नगर उपाध्यक्ष गगनदीप सिंह ,दीपेश झा नगर मंत्री ,एवम भारतीय युवा मोर्चा नगर अध्यक्ष राहुल साहा ,अनेक भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे। उल्लेखनीय है कि आज के संस्करण में पीएम मोदी ने भारतीय संस्कृति और विरासत में मिली धरोहरों को बचाने हेतु आग्रह किया। कच्छ से कोहिमा तक और कश्मीर से कन्याकुमारी तक विभिन्न भाषा और विविधता को आत्मसात करने के लिए एक दूसरे की भाषा को अपनाने पर जोर दिया । स्वच्छता पर किए जा रहे कार्यक्रम की सराहना भी की। भारतीय संगीत विदेश में भी अपना जादू दिखा रहा है , अतः अपनी भाषा और संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए , किसी भी संकोच को नहीं रखते हुए आगे बढ़ कर काम करने के लिए प्रेरित करने का संदेश दिया।