*किशनगंज सुपर किंग और किशनगंज टाइटन्स के बीच होगा उद्घाटन मैच
*17 मार्च को खेला जाएगा फाइनल मैच
सुबोध,
किशनगंज जिला क्रिकेट संघ के तत्वाधान में होने वाले किशनगंज प्रीमियर लीग सीजन 2 का आगाज गुरुवार से होगा। एडमिनिस्ट्रेटर संजय जैन के निर्देश पर केपीएल मैनेजमेंट ने प्रेस वार्ता जारी कर केपीएल सीजन 2 से संबंधित जानकारी दी।प्रेस वार्ता में इस टूर्नामेंट को लेकर बताया गया कि तैयारियां पूरी हो चुकी है। रूईधासा मैदान को सजाया गया है और दर्शकों की सुविधा के लिए कई गैलरियां बनवाई गई है।
बिहार के बड़े टूर्नामेंट के रूप में पहचान स्थापित करने वाला यह टूर्नामेंट आईपीएल की तर्ज पर खेला जाता है।सीजन 2 में कुल 10 टीमें हिस्सा ले रही है।पिछले साल 8 टीमों ने केपीएल में हिस्सा लिया था।प्लेइंग 11 में जिले के 7 और बिहार राज्य रणजी एवं बिहार राज्य स्तरीय 4 खिलाड़ी अपने खेल का प्रदर्शन करेंगे।केपीएल मैनेजमेंट कमिटी में सचिव परवेज आलम गुड्डू,चेयरमैन दीपक शर्मा,कॉर्डिनेटर तारिक इकबाल, कोषाध्यक्ष राजेश कुमार श्यामसुखा,ज्वाइंट सेक्रेटरी प्रमोद कुमार,एक्जीक्यूटिव मेंबर फैज हसन आदि प्रेस वार्ता में मौजूद थे।