सुबोध,
किशनगंज 28 अक्टूबर । राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (आरएसएस) की शताब्दी वर्ष विक्रम संवत 2082 यानि वर्ष 2025 में संघ की स्थापना वर्ष की तैयारी को लेकर यहा के स्वयंसेवक जुट चुके हैं।यह जानकारी जिला कार्यवाह देव दास ने दी।उन्होंने कहा कि जिले में कोरोना काल के बाद संघ की शाखा का विस्तार भी हो रहा है।उक्त संबंध में प्रांत से दिशा – निर्देश भी प्राप्त है और समय -समय पर प्रांत के अधिकारी भी प्रवास कर रहें।जिले में संघ नए शाखाओं की बृद्धि भी हो रही है।जिला कार्यवाह ने बताया कि वर्तमान में संघ की कुल 23 शाखाऐं जिले में प्रतिदिन संचालित है जिसमें आठ शाखा जिला मुख्यालय में एवं 15 शाखाऐं ग्रामीण क्षेत्र में चल रही है।उन्होंने कहा कि कोरोना काल के बाद इस वर्ष तीन नए शाखा जुड़ें है।
उल्लेखनीय है प्रांत प्रचार दक्षिण बिहार प्रमुख अभिषेक कुमार के मुताबिक उतर-पूर्व क्षेत्र (बिहार -झारखंड)के डॉ. मोहन सिंह ने बताया है कि आरएसएस के शाखाओं की संख्या कोरोना काल के बाद इस वर्ष बढ़ने लगी है।वर्ष 2021 में 1033 की तुलना में 1476 शाखाऐं इस वर्ष 2022 में शाखाऐं प्रतिदिन संचालित है ।इतना ही नही गत वर्ष 533 संप्ताहिक मिलन एवं 97 मंडली लगती थी अब इस वर्ष 545 सप्ताहिक मिलन एवं 108 मंडली संचालित है।अखिल भारतीय कार्यकारी मंडल की प्रतिवर्ष दीपावली पर होने वाली 16 से 19अक्टूबर को आयोजित बैठक में संघ की शताब्दी वर्ष पर विस्तृत चर्चा हुयी और जिसमें प्रस्तावित आगामी विक्रमी संवत 2082 यानि 2025 में आएसएस की शताब्दी वर्ष मनायी जाऐगी ।
