सुबोध,
किशनगंज 07फरवरी ।ऐतिहासिक खगड़ा मेला का तैयारी अंतिम चरण में है । इस वर्ष नवीन स्वरूप में उद्घाटन 9 फरवरी शूक्रवार को होगी।
इस बाबत बुधवार को खगड़ा मेला संवेदक बबलू साहा ने कहा राज्य सरकार द्वारा इस खगड़ा मेला को राजकीय मेला घोषित किया गया है। इसलिए वर्ष 2024 खगड़ा मेला का आयोजन नवीन स्वरूप में होगा ।इस मेले में कई प्रकार के झूले सहित सर्कस ,थियेटर साज़ों समान ,खान -पान की दुकानें आ चुकी है। इसके अलावें मेले में विशेष आकर्षण का केन्द्र होगा क्राफ्ट बाजार, जिसमें काश्मीर से लेकर कन्याकुमारी तक के सभी आकर्षक सामग्री मिलेगा।मेले की की तैयारी अंतिम चरण में है। आगामी 09फरवरी को बतौर मुख्य अतिथि जिला पदाधिकारी तुषार सिंगला के करकमलों द्वारा उद्घाटन होगा। जिला प्रशासन के अधिकारीगण एवं जिले के सम्मानित अतिथियों के उपस्थिति में तय समय को मेला का शुभारंभ होने जा रहा है।
उल्लेखनीय है कि खगड़ा मेले का वजूद ब्रिटिश शासन काल में नवाब सैयद जैनुदीन हुसैन मिर्जा के द्वारा वर्ष 1883 ई.में स्थापित हुआ था ।तब ऐतिहासिक खगड़ा मेला का अपना एक विशिष्ट महत्व था । इस सीमावर्ती जिला किशनगंज का नाम खगड़ा किशनगंज के रूप में राष्ट्रीय एवं ऐसिया स्तर पर विख्यात है। इस मेले में आज का बंगलादेश (यानि पूर्वीपाकिस्थान )पड़ोसी देश नेपाल व भूटान के व्यापारी ही नही बल्कि देश- विदेश से भी पर्यटकों का यहां आना होता था। आजादी के बाद वर्ष 1952 ई. से यह मेला प्रशासन के अधीन हो गया था। बिहार राज्य में सोनपुर मेला के बाद दुसरे स्थान पर खगड़ा मेला को माना जाता रहा है। इस बार राजकीय खगड़ा मेला घोषित होने के बाद करीब सवा करोड़ रूपये में इस मेले का डाक हुआ है। भव्य आकर्षण का केन्द्र खगड़ा मेला जिलावासियो सहित पर्यटकों को जरूर लुभाएगी।