सुबोध,
किशनगंज 29 मार्च । जिला अंतर्गत रामनवमी महोत्सव शौभायात्रा की तैयारी पुरी । शौभायात्रा 30 मार्च प्रांत: दस बजे रूईधाशा से निकाली जाऐगी। विश्व हिन्दु परिषद, बजरंग दल एवं राम सैना के तत्वाधान में तैयारी पूरी हो चुकी है।बजरंग दल जिला संयोजक सुनील त्रिपाठी ने यह जानकारी देते हुए कहा कि भगवान राम के जन्मोत्सव पूर्व शहर के गांधीचौक पर जन -जागरण के लिए भजन एवं रंगमंचीय संध्या का भव्य आयोजन हुआ।
विहिप जिलाध्यक्ष मनोज गट्टानी ने कहा कि जिले के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों से श्रधालु लाखों की तायदाद में श्रीराम शौभायात्रा में शामिल होने की संभावना है जिसमें जिले के सभी वर्गो के लोग शामिल होगें सभी अपने -अपने वार्ड एवं ग्रामीण क्षेत्रों से श्रीराम की झांकी लेकर रूईधाशा में एकत्रिकरण पश्चात शांति और सद्भाव के साथ शौभायात्रा निकाली जाऐगी।
मौके पर विहिप जिला मंत्री संजय सिंह ने कहा कि जिला प्रशासन के दिशा-निर्देश के मुताबिक यह शौभायात्रा अनुशाशन के साथ शांति और सद्भाव के साथ निकाली जाऐगी। उन्होंने का की शहर से सटें चकला पंचायत के फुलवारी ग्राम से विहिप ग्रामीण इकाई की ओर से श्रीराम की झांकी निकलेगी और रूईधाशा मैदान मे़ं शौभायात्रा में शामिल होगी ऐसे ही झांकी सभी क्षेत्रों से अलग-अलग लेकर रूईधाशा मैदान मे़ एकत्रिकरण पश्चात नगर भ्रमण करते हुए भुतनाथ गौशाला पूरवपाली तक पहुंच कर समापन एवं यहा महाप्रसाद का वितरण होगा। उन्होंने कहा कि इस अवसर पर प्रशासन की चाक-चौबंद सुरक्षा की व्यवस्था रहेगी ।हम-सब शांति और सद्भाव के साथ शौभायात्रा निकालेगें और इस पावन अवसर पर जिलेवासी का भी संपूर्ण सहयोग मिल रहा है।
