सुबोध,
किशनगंज 08 सितंबर । आगामी 23 एवं 24 सितंबर को भारत सरकार के गृह मंत्री अमित शाह का सीमांचल में दो दिवसीय दौरा पूर्व निर्धारित है ।लेकिन केन्द्रीय गृह मंत्री के आगमन की खबर से विपक्ष में मची है हड़कंप और अटकलों पर विरोध का सुर तेज है। सीमांचल को केन्द्र शाशित प्रदेश नही बनने देगें यह घोषणा किशनगंज में कांग्रेस के पूर्व विधायक तौषिफ आलम ने फेस बुक पोस्ट पर कहा है और ये भी कहा हा अलग राज्य बनाए तो ठीक है अगर केन्द्र शासित राज्य बनाएगें तो यह आसान नही होगा क्योंकि हमलोग जन आन्दोलन खड़ा कर देगेंऔर अगर रोड पर उतरना पड़े या कानूनी लड़ाई ही क्यों न लड़ना परे ,गृह मंत्री अमित शाह के मनशा को पूरा नही होने देगें।
उल्लेखनीय है कि मिडिया में बायरल खबर है सीमांचल जिले के किशनगंज ,अररिया ,कटिहार एवं पश्चिम बंगाल के कुछ भाग जो भारत के नक्शे में चिकेन नेक के नाम से प्रचलित है और इस भू-भाग को केन्द्र शासित प्रदेश बनाने की योजना में केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह का आगामी 23व 24 सितंबर को दौरा है ।जबकि भारतीय जनता पार्टी की ओर से जिला नेतृत्व या शीर्ष नेतृत्व के द्वारा इस बात की अधिकारिक पुष्टि नही हुई है।पुर्णिया के प्रेस वार्ता में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. संजय जायसवाल के मुताबिक कि यह आधार हीन खबर कैसे मिडिया में चल रही है? यह प्रमुख समाचार पत्र में प्रकाशित भी है।