सुबोध, ब्यूरो किशनगंज
किशनगंज 22दिसम्बर । किशनगंज शहर के विद्या भारती विद्यालय सरस्वती विद्या मंदिर, मोतीबाग, किशनगंज के भैया बहनों, आचार्यगण और कर्मचारीवृंद के द्वारा बांग्लादेश में अल्पसंख्यक समुदाय के ऊपर अत्याचार के विरोध में एक विशाल मानव श्रृंखला निर्माण कर विरोध प्रदर्शन किया । यह कार्यक्रम लोक शिक्षा समिति बिहार के पहल पर विद्यालय द्वारा मानव श्रृंखला बनाकर विरोध प्रदर्शन किया गया।इस अवसर पर समिति सदस्यों की भी उत्साहपूर्ण उपस्थिति रही। प्राचार्य श्री नागेन्द्र कुमार तिवारी जी के दिशा निर्देश में इस शांतिपूर्ण विरोध की रूपरेखा तैयार की गई और शांतिपूर्ण ढंग से मानव श्रृंखला बनाकर विरोध किया गया। बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे इस तरह के हिंसात्मक व्यवहार का किया जाना मानवता को तार तार कर रहा है।बांग्लादेश के बर्बर आतंकियों को अब समझ जाना चाहिए कि इस तरह की बर्बरता और अमानवीय कृत्य विश्व के किसी भी मानव के साथ जघन्य अपराध है ।भारत सरकार को इस पर पहल करना चाहिए । विद्या भारती , लोक शिक्षा समिति उत्तर बिहार द्वारा संचालित सभी सरस्वती शिशु /विद्या मंदिर परिवार इस तरह की बर्बरता का विरोध करता है। भारत सरकार को इस पर पहल करना चाहिए । विद्या भारती , लोक शिक्षा समिति उत्तर बिहार द्वारा संचालित सभी सरस्वती शिशु /विद्या मंदिर परिवार इस तरह की बर्बरता का विरोध करता है।
इस मानव श्रृंखला में सभी भैया -बहनों के हाथ सोलोगन लिखा कार्ड के माध्यम से विरोध संदेश प्रकट करते दीखें ।