सुबोध,
किशनगंज 03 अप्रैल ।प्रवास के दौरान सह प्रांतसंयोजक पर्यावरण गतिविधि, उत्तर बिहार के देवदास ने जिले के ठाकुरगंज प्रखंड क्षेत्र में आयोजित आरएसएस के जिला प्राथमिक शिक्षा वर्ग के शिविर में पर्यावरण गतिविधि पर स्वयंसेवक के किया विस्तृत चर्चा और पर्यावरण संरक्षण में पौधारोपण सर्वाधिक महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि जल संरक्षण करें। प्लास्टिक मुक्त वातावरण से प्रदुषण दूर होगी । प्रदूषित हवा ही विभिन्न बीमारियों की जननी है। पर्यावरण संरक्षण ही हमें स्वस्थ्य जीवन दे सकता है।
इस अवसर पर सह प्रांतसंयोजक पर्यावरण गतिविधि के देवदास ने स्वयंसेवकों के साथ मिलकर पौधारोपण किया।