*हार के साथ सुपर किंग्स का केपीएल सीजन 2 का सफर हुआ समाप्त

सुबोध,
किशनगंज 28 फरवरी ।किशनगंज प्रीमीयर लीग के ग्रुप ए के सातवें लीग मैच में किशनगंज सुपर किंग्स की हार के बाद केपीएल सीजन 2 में उनका सफर समाप्त हो गया है।भूमिका सुपर जेंट्स ने किंग्स को आसानी से 5 विकेट से हराकर इस श्रृंखला में आगे के सफर के लिए अपनी उम्मीदें जीवंत रखी है।इससे पूर्व राष्ट्रगान के बाद हुए टॉस में सुपर किंग्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया था। सातवें दिन के आयोजन के मुख्य अतिथि गुरुद्वारा प्रबंधन समिति हरमंदिर तख्त श्री पटना साहिब के चेयरमैन लखविंदर सिंह लक्खा व जिला कांग्रेस किशनगंज के कोषाध्यक्ष असीम साहा ने संयुक्त रूप से टॉस करवाया।सुपर किंग्स ने तेज शुरुआत की थी किंतु तीसरे ओवर में टीम के 23 रनो के स्कोर पर ओपनर अनुराग जैन के आउट होने के बाद, विकेटो का पतन होते रहा और धड़ाधड़ बल्लेबाज पेवेलियन लौटने लगे।एक समय ऐसा लग रहा था की टीम 100 रन भी नही बनाएगी तब आखिरी विकेट के लिए किशनगंज के क्रिकेटर रोहित दास(35) और अबू ओसामा(8) ने 42 रनो की बड़ी साझेदारी कर टीम को 130 रनो का स्कोर दिया।भूमिका की ओर से सूरज कश्यप ने 5 विकेट लिए।

131 रनो के लक्ष्य का पीछा करने उतरी सुपर जेंट्स ने शुरुआत में जल्दी जल्दी 2 महत्त्वपूर्ण विकेट गंवा दिए।इसके बाद सम्हालकर बल्लेबाजी करते हुए बल्लेबाजों ने सुपर जेंट्स के जीत की राह आसान कर दी।जेंट्स की ओर से अर्णव किशोर ने 21,बिक्रम श्रीवास्तव ने 27 तो हर्ष राज ने 30 रनो की पारी खेली।सुपर किंग्स की ओर से राहुल चौधरी को 2 और कप्तान राजेश सिंह को एक सफलता मिली।गेंदबाजी से प्रभावित कर किंग्स को कम स्कोर पर रोकने में 5 विकेट लेने वाले सूरज कश्यप को मैन ऑफ़ द मैच से नवाजा गया।उन्हे किशनगंज टाउन थानाध्यक्ष संदीप कुमार के हाथो मैन ऑफ द मैच का अवार्ड दिया गया।साथ ही किशनगंज के युवा क्रिकेटर रोहित दास और अबू ओसामा को अंतिम विकेट के लिए 42 रनो की साझेदारी की जुझारू पारी के लिए KDCA सचिव परवेज आलम गुड्डू की ओर से नगद राशि देकर पुरस्कृत किया गया।मौके पर केपीएल एडमिनिस्ट्रेशर संजय जैन,सचिव परवेज आलम गुड्डू,चेयरमैन दीपक शर्मा डिंपल,कॉर्डिनेटर तारिक इकबाल, मो मनोवर,वार्ड पार्षद मनीष जालान,केपीएल के मुख्य स्पॉन्सर और टीम केकेआर के ओनर मनोज अग्रवाल,बब्बन,फैज आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *