प्रसव रूम एवं अन्य सुविधाओं का लेकर आरपीएम के नेतृत्व में किया गया गहन जांच

पूर्व में राज्स्तारिये लक्ष्य प्रमाणीकरण से सदर अस्पताल में सुरक्षित प्रसव को बढ़ावा मिला

सुबोध,
किशनगंज । जिले के सदर अस्पताल में प्रसूति विभाग से संबंधित सभी तरह की सुविधाओं को सुदृढ़ बनाना और इससे जुड़ी हुई सेवाओं के गुणवत्ता में सुधार लाना हेतु निरंतर व्यापक कार्यक्रम चलाये जा रहे है साथ ही इसके लिए माह दिसम्बर में राज्यस्तरीय लक्ष्य प्रमाणीकरण किया जा चूका है अब पूरा स्वास्थ्य महकमा राष्टीय स्तर के लक्ष्य प्रमाणीकरण में जुटा हुआ है . इसी क्रम में जिले में मातृ-शिशु मृत्यु दर में कमी लाने, प्रसव के बाद जच्च बच्चा को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने के उद्देश्यस्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर करने के उद्देश्य से लक्ष्य कार्यक्रम के तहत सदर अस्पताल को प्रमाणिकरण के लिए रिजिनल कोचिंग टीम के क्षेत्रीय कार्यक्रम प्रबंधक नजमुल होदा द्वारा निरीक्षण किया गया। श्री होदा ने बताया की प्रसव कक्ष तथा ऑपरेशन थिएटर के हर 3 महीने पर स्वाब टेस्ट करने का निर्देश दिया गया प्रसव कक्ष तथा ओटी में जितने भी जितने भी इक्विपमेंट बेड , ड्रम आदि की जांच करने तथा जंग लगे होने की स्थिति में पेंट कराने अथवा उस को बदलने हेतु निर्देश दिया गया |टीम के द्वारा दिए गए दिशा-निर्देश के अलोक में स्थानीय स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी व कर्मी संस्थागत व सुरक्षित प्रसव को लेकर पूरी तरह से सजग हैं। जिसको लेकर अस्पताल प्रशासन व केयर इंडिया की टीम के द्वारा लगातार प्रयास किया जा रहा है।
आगामी 11 मई को राष्ट्रीय स्तर के प्रमाणीकरण हेतु राष्ट्रीय स्पेशल टीम का निरीक्षण
क्षेत्रीय कार्यक्रम प्रबंधक नजमुल द्वारा बताया गया कि आगामी दिनांक 11 मई 2022 को प्रसव कक्ष एवं ऑपरेशन थिएटर के लक्ष्य कार्यक्रम अंतर्गत राष्ट्रीय स्तर के प्रमाणीकरण हेतु राष्ट्रीय स्पेशल टीम का निरीक्षण एवं एसेसमेंट प्रस्तावित है उसी एसेसमेंट के मद्देनजर राज्य स्वास्थ समिति बिहार पटना स्तर से जिला अस्पताल किशनगंज के प्रसव कक्ष के सुदृढ़ीकरण हेतु कार्यक्रम प्रबंधक नजमुल हुदा के नेतृत्व में लगातार प्रयास किए जाते रहेंगे तथा लक्ष्य कार्यक्रम से संबंधित चिक लीफ के अनुसार सभी कार्यों का संपादन किया जाएगा उन्होंने बताया कि सदर अस्पताल किशनगंज में पदस्थापित सभी स्टाफ नर्स एवं सभी कर्मी यहां तक के आउट सोर्स एजेंसीज कर्मी को भी उनके कार्यों से संबंधित सभी प्रकार का प्रशिक्षण दिया जा चुका है लक्ष्य कार्यक्रम के अंतर्गत क्षेत्रीय कार्यक्रम प्रबंधन इकाई पूर्णिया प्रमंडल पूर्णिया स्तर से पिछले दो-तीन वर्षों से लगातार प्रयास किया जाता रहा है जिसके फलाफल के अनुसार आज राष्ट्रीय प्रमाणीकरण हेतु राष्ट्रीय असेसमेंट दल के आने के पूर्व की तैयारी कि समिक्षा की गयी | उन्होंने बताया की पूर्व में ही सदर अस्पताल को राज्यस्तरीय टीम के द्वारा उसे प्रमाण पत्र दिया जा चूका है . अब इसे स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय भारत सरकार के पास भेजा जा चूका है , फिर उसके बाद राष्ट्रीय स्तर की टीम अस्पताल का निरीक्षण व ऑडिट करेगी. कम से कम 70 प्रतिशत अंक मिलने पर ही लक्ष्य प्रमाणीकरण प्राप्त होता है.
-प्रसव रूम एवं अन्य सुविधाओं का लेकर आरपीएम के नेतृत्व में किया गया गहन जांच: आरपीएम
निरीक्षण कार्यक्रम के तहत आये क्षेत्रीय स्वास्थ्य प्रबंधक नजमुल होदा ने बताया कि निरीक्षण के दौरान सदर अस्पताल में सुरक्षित प्रसव के लिए उपलब्ध संसाधनों का बारीकी के साथ निरीक्षण किया जाता हैं। प्रसूति विभाग से संबंधित सभी तरह के आवश्यक फाइलों का गहन जांच करते हुए अस्पताल के अधिकारियों व कर्मियों से लक्ष्य प्रमाणीकरण से संबंधित सभी तरह के महत्वपूर्ण बिंदुओं पर विस्तृत रूप से चर्चा की गई हैं। आरपीएम नजमुल होदा ने बताया कि निरीक्षण के दौरान लेवर रूम से संबंधित फाइलों की अद्यतन जानकारी ली गई हैं। इसके लिए जीएनएम को बेहतर कार्य करने की जिम्मेदारी भी दी गई हैं।
-लक्ष्य द्वारा प्रमाणीकरण से सुरक्षित प्रसव को मिलेगा बढ़ावा:
सिविल सर्जन डॉ कौशल किशोर ने बताया कि लक्ष्य कार्यक्रम का मूल उद्देश्य यह होता हैं कि प्रसूति विभाग से संबंधित सभी तरह की सुविधाओं को सुदृढ़ बनाना और इससे जुड़ी हुई सेवाओं के गुणवत्ता में सुधार लाना है. जिले में मातृ-शिशु मृत्यु दर में कमी लाने, प्रसव के बाद जच्च बच्चा को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिहाज से लक्ष्य प्रमाणीकरण बहुत ज्यादा महत्वपूर्ण माना जाता है। बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराने के उद्देश्य से ही स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय भारत सरकार द्वारा लक्ष्य कार्यक्रम की शुरूआत की गयी है। इसके तहत सदर अस्पताल में जिला पदाधिकारी डॉ आदित्य प्रकाश की अगुवाई में प्रसव कक्ष, मैटरनिटी सेंटर, ऑपरेशन थियेटर व प्रसूता के लिए बनाये गए एसएनसीयू के गुणवत्ता में काफी सुधर लाया गया है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *