किशनगंज 24 नवम्बर (आससे)।शहर के बुढ़ी काली मंदिर में समिति के सहयोग से संघ (आरएसएस)के जिला कार्यवाह देवदासजी ने पौधा रोपण कर पर्यावरण संरक्षण अभियान में पौधा लगाने की अनिवार्याता पर जागरूक किया ।उन्होंने कहा कि इस अभियान में जिला स्वयंसेवको ने आमजन के सहयोग से जिले के विभिन्न सभी मंडलों कुल 5000 पौधा लगाने का लक्ष्य और उसके संरक्षण की जबावदेही भी स्थानीय लोगो के सहयोग से किया जा रहा है।मौके पर मनोज मजुम्दार सहित मंदिर के अन्य प्रमुख ने सहयोग किया।
वही काशलता टेढ़ागाछ आंगनबाड़ी केंद्र में वृक्षारोपण किया गया आंगनबाड़ी सेविका वार्ड नंबर 9प्रमुख टोला केंद्र संख्या 41साधना देवी जी एवं जिला कार्यवाह देवदास किशनगंज, गजानंद दास,सोनु,अभय एवं दादाजी काफी सहयोग रहा।
उल्लेखनीय है कि पर्यावरण संरक्षण में पौधा रोपन की अनिवार्याता को महसूस करते हुए ।राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ जिला किशनगंज ने पिछले विश्व पर्यावरण दिवस 05 जून से ही जिले में पौधा लगाने का अभियान चला जा रहा है ।इस ऐतिहासिक बुढ़ी काली के प्रति लोगो की आस्था गहरी है।पिछले दिनों केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह सीमांचल दौड़े पर यहा मां काली दरबार में मथ्था टेकने पहुंचे थे।