सुबोध,
किशनगंज 14 नवम्बर । ।सदर विधायक इज़हारुल हुसैन पटना जाने के क्रम में किशनगंज रेलवे स्टेशन पर डीआरएम कटिहार से एक मुलाकात हुयी और विधायक ने डीआरएम को तत्काल से रेलवे स्टेशन की समस्या पर डीआरएम का कराया ध्यानाकृष्ट और उन्होंने रेलवे स्टेशन पर यात्रियों को होने वाली कई समस्याएं गिनाया।जिसमें डिस्प्ले, सीसीटीवी कैमरा ,यात्री सेड, शौचालय आदि की समस्या शामिल थे।
मौके पर ही डीआरएम ने विधायक को आश्वाशन दिया जल्द से जल्द सभी समस्याओं का समाधान हो जाऐगा।
इस अवसर पर युवा कांग्रेस प्रदेश महासचिव इमाम अली चिंटू
जिला महासचिव कांग्रेस तौसिफ अंजर आदि अन्य प्रमुख कांग्रेसी नेता विधायक स्टेशन तक छोड़ने आए हुए थे।