सुबोध,
किशनगंज 18जनवरी ।सदर विधायक इजहारूल हुसैन ने अपने विधायक फण्ड से नगरवासियों को बेहतर स्वास्थ सेवा उपलब्ध कराने के लिए नगर परिषद को ऐम्बुलेंस दान करने की घोषणा की । उन्होंने कहा कि आने वाले बर्ष 2023-24 के विधायक फण्ड के बजट से सर्वप्रथम नगर परिषद चेयर मेन की मांग को पूरा करते हुए ऐम्बुलेंस दान में नगर परिषद को दिया जाऐगा।नगर परिषद किशनगंज के नव निर्वाचित मुख्य पार्षद एवं उपमुख्य पार्षद सहित सभी पार्षदों के लिए आयोजित अभिनंदन समारोह के मंच से बुधवार उक्त घोषणा किया।विधायक हुसैन ने कहा कि नगर परिषद के वासी भी हमारे क्षेत्र के ही निवासी हैं मैं भी उन्हीं के मतों से जीत कर आया हूं।इसलिए नगरपरिषद की मदद करना भी क्षेत्र वासियो का मदद है।
वही इसके पूर्व अभिनंदन समारोह में नव निर्वाचित मुख्य पार्षद इन्द्रदेव पासवान ने सांसद मो.डॉ. जावेद के अनुपस्थित में प्रतिनिधि परवेज रजा से मांग कर कहा नगर वासियों के सेवा के लिए शव-वाहन का दान नगर परिषद को करा दें और उन्होंने एक एंबुलेंस की मांग मौके पर सदर विधायक से किया।जिसे तत्काल मंच पर ही स्वीकार करते हुए उक्त मांग को पूरा करने की घोषणा भी सदर विधायक द्वारा कर दिया गया।मुख्य पार्षद ने कहा कि नगरवासियों से मैंने चुनाव प्रचार के दौरान उनकी सभी समस्याओं का समाधान करने का वादा नही शपथ लिया था इसलिए मैं अपने शपथ पर कायम हूं और रहूंगा भी।जिसमें होल्डिंग टेक्स का रिव्यू से लेकर छोटी बड़ी कुल 32 विन्दुओं पर शपथ लेकर पूरा करने में लग चुका हूं।
वही इस अवसर पर जिला पार्षद अध्यक्षा नूसरत महजवी उप मुख्य पार्षद निखत कलीम, लगातार पांच टर्म के पार्षद सह लोजपा नेता भाई कलीम उद्दीन ,पार्षद सह राजद नेता देवेन यादव,पूर्व नप अध्यक्ष त्रिलोक चन्द जैन ,राजद के वरिष्ठ नेता उषमान गणी ,पार्षद मनीष जालान ,प्रो शफी ,प्रो बुलंद अख्तर हासमी , कांग्रेस नेता नसीम ,कांग्रेस जिलाध्यक्ष सह मुखिया पिन्टु चौधरी आदि सहित अन्य प्रमुख ने समारोह के मंच पर अपने- अपने विचारो में नगर के विकाश पर जोड़ देकर नव -निर्वाचित नगर के जन प्रतिनिधियों से अनेक अपेक्षाएं पेश की।वही सभी सम्मानित अतिथि ,नव निवर्वाचित मुख्य पार्षद उप मुख्य पार्षद सहित वार्ड पार्षदों को विधायक द्वारा समारोह के अन्त में सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर इमाम अली चिन्टु एवं भारत जोड़ो यात्रा के जिला समन्यवक अवसारूल हुसैन अन्य सभी प्रमुख नेता एवं विधायक से जुड़े प्रमुख प्रतिनिधिगण समारोह की व्यवस्था में उपस्थित रहें।समारोह में मंच संचालन शमशेर अली उर्फ दारा ने किया।
