किशनगंज ब्यूरो
किशनगंज । बिहार के किशनगंज जिला में सदर थाना क्षेत्र प्रखंड मुख्यालय चौक मद्य निषेद चेक पोस्ट पर उत्पात विभाग पुलिस ने छापामारी में दो अलग -अलग कार से विदेशी शराब की बड़ी खेप जप्त किया और तीन व्यक्ति की गिरफ़्तारी हुई।
यह जानकारी अधीक्षक उत्पाद सत्तार अंसारी ने दी ।उन्होंने कहा कि तीनों गिरफ्तार से पूछताछ में ज्ञात हुआ कि शराब की यह खेप पश्चिम बंगाल डालकोला से मधेपुरा ले जा रहा था। जब्त कार्टूनों से कुल 336 बोतलों में 126 लीटर विदेशी शराब बरामद हुआ।
उत्पात अधीक्षक अंसारी ने कहा कि गिरफ्तार व्यक्ति में पप्पू यादव, आशीष कुमार तथा प्रिंस कुमार तीनों मधेपुरा जिला के विभिन्न थाना क्षेत्र के निवासी है। इनलोगों पर मद्य निषेध अधिनियम के उपयुक्त धारा में कार्ववाई होगी।