ब्यूरो सुबोध, किशनगंज
किशनगंज24 अगस्त ।सरस्वती विद्या मंदिर सैनिक स्कूल मोतीबाग, किशनगंज के प्रांगण में वंदना सत्र में विद्याभारती के पूर्वछात्र तथा विद्या भारती राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य सह गाँधी स्मृति न्यास परिषद राजघाट नई दिल्ली के निदेशक डॉ ज्वाला प्रसाद द्वारा विद्यालय के छात्रों को मार्गदर्शन प्राप्त हुआ। उन्होंने कहा कि सरस्वती विद्या मंदिर का पूर्व छात्र रहा हूं,विद्या मंदिर मात्र शैक्षणिक केन्द्र ही नहीं बल्कि यहां शिक्षा के साथ-साथ संस्कार, संस्कृति, राष्ट्र भावना एवं अनुशासन इत्यादि से परिपूर्ण एक ऐसे सर्वांगिन प्रतिभा के व्यक्तित्व का निर्माण होते हैं।


निदेशक डॉ ज्वाला प्रसाद किशनगंज में अपने दो दिवसीय यात्रा के क्रम में उत्तरी बंग प्रान्त के डांगीपारा बांग्लादेश बोर्डर तथा इसी बोर्डर क्षेत्र पर अवस्थित साहपुर शारदा शिशु मंदिर का अवलोकन किये। उसके बाद एम जी एम मेडिकल यूनिवर्सिटी के कुलसचिव डॉ इक्षित भारत जी से भेंट वार्ता हुई। डॉ इक्षित जी ने उन्हें अंगवस्त्र से सम्मानित किया। एक स्वयंसेवक होने के नाते जिला टोली किशनगंज के साथ बैठक में सम्मिलित रहे। जिला संघचालक नागरमल झंवर जी का आशीर्वाद प्राप्त हुआ। दूसरे दिन प्रातः कानकी धाम मंदिर दर्शन हुआ तत्पश्चात पुनः दसम कक्षा के भैया बहनों का काउंसलिंग, मार्गदर्शन करते हुए किशनगंज से प्रस्थान किये।
प्राचार्य नागेन्द्र तिवारी ने कहा कि उनके उद्बोधन के समय बच्चों की स्थिति को देख ऐसा लग रहा था की भैया- बहनें अत्यधिक उत्साहित हैं। उनका आगमन भैया -बहनों के लिए अत्यंत ही लाभदायक सिद्ध होगी।

बता दें कि डॉ ज्वाला प्रसाद जी कक्षा प्रथम से लेकर पीएचडी तक टॉपर रहे।उनका प्रारंभिक शिक्षा बेतिया से शुरू हुई। उन्होंने दिल्ली विश्वविद्यालय से संस्कृत में स्नातक, स्नातकोत्तर और पीएचडी की डिग्री हासिल की है।
