सुबोध, ब्यूरो किशनगंज
किशनगंज 05अगस । किशनगंज जिला पुलिस मुख्यालय के एसपी कार्यालय में सोमवार को ऑपरेशन मुस्कान के तहत बरामद किए गये 22 मोबाइल को पुलिस अधीक्षक सागर कुमार द्वारा अलग -अलग मूल धारकों को लौटाया गया।
उल्लेखनीय है कि बीते महीनों में सभी धारकों के मोबाइल चोरी या छिनतई हुई थी और सभी धारकों ने मामले में संबंधित थाना में शिकायत दर्ज कराई थी।उसके बाद किशनगंज एसपी के निर्देश पर जिले में विभिन्न थाना अंतर्गत पुलिस द्वारा ऑपरेशन मुस्कान अभियान चलायी गयी थी।वही ऑपरेशन मुस्कान के तहत बरामद किए गए मोबाइल को अलग-अलग मूल धारकों को वितरित की गयी है।