सुबोध,
किशनगंज 29 अक्टूबर (आससे)। पंचायत की सरकार में न्याय की कुर्सी पर जिनको जनता चुनकर बैठाया। आज उसी राज्य के पंच सरपंच संघ के बेनर तले न्याय यात्रा पश्चिम चंपारण से बीते 02 अक्टूबर से शुरू हुई थी और 17वां जिला केन्द्र किशनगज मुख्यालय के अंजुमन इस्लामिया मैदान में आयोजित न्याय यात्रा स्वागत समारोह में प्रदेश अध्यक्ष की टीम पहुंची। यहां संघ के प्रदेश अध्यक्ष अमोद कुमार निराला एवं टीम में शामिल लोगों का जिला संघ के सदस्यों ने समारोह में भव्य स्वागत किया । न्याय यात्रा स्वागत समारोह की अध्यक्षता जिला पंच सरपंच संघ के जिलाध्यक्ष सह प्रदेश सचिव जफर आलम ने की।
मौके पर संघ के प्रदेश अध्यक्ष अमोद कुमार निराला ने पत्रकारों से कहा कि संघ के द्वारा राज्य सरकार से 11सूत्री मांग को लेकर हमलोग न्याय यात्रा पर निकले हैं। उन्होंने एक सवाल के जबाव में कहा कि जहां पंचायती राज्य सरकार में जनता ने हम लोगों को न्याय की कुर्सी यानि सरपंच पद पर बैठाया है । मगर हमारा दुर्भाग्य कहें या सरकार की लापरवाह व्यवस्था कहें। क्योंकि आज सरपंच को मान-सम्मान, सुरक्षा, सम्मानजक वेतन भत्ता विधान परिषद के चुनाव में मत डालने इत्यादि जैसे ग्यारह सूत्री मांगों लेकर सुबे में न्याय यात्रा पर हैं।आज यह हमारे न्याय यात्रा का स्त्रह वां जिला है ।
संघ के प्रदेश अध्यक्ष श्री निराला ने कहा कि यह यात्रा राज्य के 38 जिला में निर्धारित है और बीते 02अक्टूबर महात्मा गांधी की जयंती से शुरू हुयी । क्योंकि महात्मा गांधी का सपना था पंचायती राज्य की स्थापना और बाबा साहेब अंबेडकर ने संविधान में जनप्रतिनिधि को जो अधिकार दिया है।वह अधिकार भी राज्य की सरकार में नहीं है। उन्होंने कहा कि सरकार पंचायती राज को स्थापित करने की दावा करती है।बिहार के ग्राम कचहरी में प्रति वर्ष लाखों मुकदमे समाप्त हो रहे है।जबकि ग्राम कचहरी में किसी तरह की सुविधा नहीं है। पंचायत की सरकार में पंचायत में चुने हुए हम जैसे जनप्रतिनिधि को पुलिस वाले भी आंख दिखाते हैं क्योंकि पुलिस वाले तो खुद को ही मालिक समक्षने लगे हैं। उनका कर्तव्य है हमें सुरक्षा देना मगर सुरक्षा तो दूर हमारा सम्मान भी करना नहीं जानती है सुबे की पुलिस। इन्हीं सारे प्रमुख विन्दु पर ग्यारह सुत्री मांग को लेकर न्याय यात्रा जारी है।
मौके पर जिले के बेलूआ के सरपंच फजीरूद्दीन ,टेऊसा के सरपंच मुदस्सिर आलम एवं गाछपाड़ा पंचायत के सरपंच वसी असगर सहित सभी 128 पंचायत के सरपंच एक जुटता के साथ न्याय यात्रा स्वागत समारोह में शामिल थे।