सुबोध,
किशनगंज 29 सितम्बर । बिहार फस्ट बिहारी फस्ट संकल्प यात्रा के दौरान लोक जनशक्ति पार्टी, रामविलास (लोजपा, रामविलास) के प्रदेश अध्यक्ष राजू तिवारी शुक्रवार को शहर के खगड़ा स्थित सम्राट अशोक भवन पहुंचने पर पार्टी जिलाध्यक्ष हबीबुर रहमान के नेतृत्व में भव्य स्वागत हुआ। यहां पत्रकारों से राजू तिवारी ने कहा कि जब से सुबे में महागठबन्धन की सरकार आयी है । राज्य में अपराधी बेलगाम हो गये हैं। दिन दहाड़े ,लूट ,हत्या , बलात्कार आम बात हो गयी है एवं आतंकी गतिविधियों में भी वृद्धि हुयी है। आए दिन यहां- वहां बम ब्लास्ट हो रही है और सरकार लीपा- पोती कर कहती हैं कि बम नहीं पटाके फट्टी है।
एक सवाल के जबाव में राजू तिवारी ने कहा कि आईएनडीआईए गठबंधन में मुख्यमंत्री को संयोजक नहीं बनाने पर दवाब की राजनीति पर उतर आए है और किंकर्तव्यविमूढ़ बन चुके है। यह गठबंधन आगामी लोकसभा चुनाव पूर्व सीट शियरिंग के साथ बिखड़ जाएगी। उन्होंने कहा कि राजद नेता के अनाप -शनाप बयान से गठबंधन के मुखिया नीतीश कुमार परेशान होकर भी कोई एक्शन नहीं ले पा रहें। वही शिक्षकों को राज्य कर्मी का दर्जा देने के वादें पर कुछ निर्णय नहीं ले पा रहें। चौक तरफा घिरे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अब फिर कोई रास्ता तलाश रहें जो उन्हें मिल भी नहीं रहा है।
यहां सम्राट अशोक भवन में बुथ-स्तर पर पार्टी को मजबूत करने के क्रम पार्टी के सभी विभागीय नेता से भी बातें की और आने आगामी चुनाव पूर्व पार्टी को मजबूत बनाने पर विचार -विमर्श किया गया। मौके पर हजारों की संख्या में पार्टी नेता उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *