सुबोध, ब्यूरो किशनगंज
किशनगंज। जिलांतर्गत किशनगंज थाना क्षेत्र में हुए चेन स्नेचिंग की घटना का महज 24 घंटे के अंदर सफल उद्भेदन करते हुए 2 सोने का चेन, 01 मोबाईल बरामद करते हुए 01 अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार ।
मामले जिला पुलिस अधीक्षक सागर कुमार ने पत्रकारों को बताया कि बीते-29.अगस्त रोज गुरूवार को किशनगंज थानांतर्गत चांदनी चौक, सुभाष पल्ली, खगड़ा, मिलनपल्ली चार अलग-अलग स्थानों पर चेन स्नेचिंग की घटना को अज्ञात अपराधकर्मीयों के द्वारा अंजाम दिया गया था, घटना की सूचना मिलते ही सदर टाउन थाना द्वारा तत्काल वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था। इसी क्रम में सदर अस्पताल से रेलवे स्टेशन जाने वाले रोड में एक संदिग्ध मोटरसाईकिल पर सवार दो व्यक्तियों को वाहन जाँच के लिए रोका गया। परंतु मोटरसाईकिल सवार पुलिस वाहन को देखते ही भागने का प्रयास करने लगा, जिसे पुलिस बल द्वारा खदेड़ कर रेलवे स्टेशन के समीप एक संदिग्ध को पकड़ा गया तथा दूसरा मोटरसाईकिल चालक भागने में सफल रहा। लिए गए हिरासत में व्यक्ति को पूछताछ करने पर अपना नाम आकाश कुमार, पिता-मटरू यादव, सा०-नया टोला जुरावगंज, थाना-कोढ़ा, जिला-कटिहार, बताया। उसकी की तलाशी लेने पर उसके पास से दो सोने का चेन तथा 01 मोबाईल बरामद हुआ। इस संबंध में सदर टाउन थाना में सुसंगत धाराओं के अन्तर्गत कांड दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।
वही दूसरी घटना एसपी ने बताया कि बाईक चोरी करते हुए 01 चोर को किया गया गिरफ्तार, 08 मोटरसाईकिल बरामद ।पिछले 08.अगस्त .24 को सदर टाउन थानांतर्गत एम०जी०एम० अस्पताल से एक मोटरसाईकिल चोरी की घटना घटित हुई थी इस संबंध में टाउन थाना कांड सं0-299/24, दिनांक-08.08.24, धारा-303 (2) बी०एन०एस० में दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया था, सी०सी०टी०वी० फुटेज के आधार पर एक अभियुक्त की पहचान की गई ।जिसे जिसे गत 29 अगस्त गुरूवार को पुनः बाईक चोरी के उद्देश्य से एम०जी०एम० अस्पताल के समीप आया था। जिसे स्थानीय लोगों के द्वारा बाईक चोरी करने के क्रम में मोटरसाईकिल सहित पकड़ लिया गया ।स्थानीय लोगों द्वारा सदर टाउन थाना को तत्काल सूचना दी गयी थी।पुलिस बल द्वारा घटना स्थल पर जा कर उक्त बाईक चोर को थाना ला कर पूछताछ की गई और उसके निशानदेही पर कोचाधामन थानाक्षेत्र के अलता हाट के दो गैराज में छापामारी किया गया और चोरी के 08 मोटरसाईकिल बरामद हुई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *