सुबोध,
किशनगंज 03 अप्रैल । किशनगंज थाना क्षेत्र मोतीबाग कर्बला चौक के पास बीते दिनों की छिनतई की घटना का उद्भेदन करते हुए बुधवार को पुलिस अधीक्षक सागर कुमार ने कहा कि उक्त घटना में संलिप्त दो अपराधी गिरफ्तार तथा 250000 (ढ़ाई लाख ) रुपये बरामद किया गया है। एसपी ने कहा कि सदर थाना क्षेत्र मोतीबाग वार्ड नंबर-7निवासी मीनू कुमारी पति शंभू कुमार राय के द्वारा थाना में बीते 28 मार्च 2024 को एक मामला दर्ज कराया गया था। जिसमें बैंक से 300000(तीन लाख) रुपये निकासी कर घर लौटने के क्रम में विना नंबर प्लेट के पल्सर बाइक सवार अज्ञात अपराधियों ने झप्टामार कर बेग सहित रकम ले उड़े थे। उन्होंने कहा कि उक्त मामले में दर्ज सदर थाना कांड संख्या 107/24 दिनांक 28-03-24 धारा 356/379भा.द.वि.मामले गठित टीम के द्वारा त्वरित कार्रवाई के दौरान तकनीकी अनुसंधान में उपलब्ध सीसीटीवी फुटेज के आधार पर सफलतापूर्वक उद्भेदन में बाइक सवार दोनों अपराधि की गिरफ्तारी घटना के बाद चार दिनों के भीतर की गई है तथा घटना में प्रत्युत्त पल्सर मोटरसाइकिल जप्त की गयी है।
एसपी ने कहा कि गिरफ्तार अपराधी में राजकुमार यादव पें बल्ला यादव और रितेश कुमार पे.स्व रंजन यादव दोनों ही कटिहार जिला कोढ़ा थाना क्षेत्र के जुरावगंज नया टोला निवासी है। इस घटना के सफल उद्भेदन में शामिल कर्मियों में पुलिस निरीक्षक रजंन कुमार सिंह प्रभारी डीआई यू शाखा, अनुसंधानकर्ता परि .पु .अ. नि.कुदन कुमार सहित अन्य तीन सिपाही थे।