किशनगंज ब्यूरो
किशनगंज । बिहार के किशनगंज में बुधवार को सदर थाना क्षेत्र के डेमार्केट सब्जी मंडी में सब्जी खरीदने आए बर्तन व्यवसायी राजा दत्ता के गले से सोने का चैन छीन कर झपट्टामार उच्चके ने दिन दहाड़े बिना नंबर प्लेट के पल्सर बाइक से ले उड़ा।शहर में फैली सनसनी खेज खबर पर पुलिस तहकीकात में जुटी है।
जिला पुलिस अधीक्षक कुमार आशीष ने मामले को गंभीरता से लेते हुए सदर थाना पुलिस को अलर्ट कर कार्यवाई का निर्देश दिया है।उन्होनें कहा अपराधी कहीं भी छुपा हो पुलिस की नजरों से नही बच पाएगी।
उल्लेखनीय है कि सदर थाना क्षेत्र में पुलिस के द्वारा पिछले दिनों महिला जेब कतरों पर मिली बड़ी कामयाबी के बाद अब झपट्टामार उच्चकों की सक्रियता एक बार फिर से पुलिस के लिए चुनौती बन चुकी है ।अज्ञात झपटमार उच्चकों का गिरोह पहले भी कई ऐसी ही छिनतई को सदर थाना क्षेत्र में अंजाम देकर फरार हो चुकी है।