सुबोध,
किशनगंज। जिले में 12 से 14 साल के बच्चों के टीकाकरण को बढ़ावा देने एवं एमआई 4.0 के दूसरे चक्र के सफल क्रियन्वयन के उद्देश्य से सोमवार को जिला पदाधिकारी डॉ आदित्य प्रकाश की अध्यक्षता में वीडियो कॉफ्रेसिंग के जरिये जिला टास्क फोर्स की समीक्षात्मक बैठक संबंधित अधिकारियों के साथ आयोजित की गयी। वीडियो कॉफ्रेसिंग के जरिये आयोजित बैठक में सिविल सर्जन डॉ कौशल किशोर , डीआईओ डॉ देवेन्द्र कुमार , डीपीएम डॉ मुनाजिम , जिला कार्यक्रम पदाधिकारी कविप्रिया सहित ग्रामीण विकास, स्वास्थ्य, शिक्षा, आईसीडीएस, जीविका सहित संबंधित विभागों के जिला व प्रखंड स्तरीय अधिकारियों ने भाग लिया।
– कोविड वैक्सीनेशन की भी की गयी समीक्षा:
समीक्षा बैठक में जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ देवेन्द्र कुमार ने बताया, जिला पदाधिकारी डॉ आदित्य प्रकाश के द्वारा आगामी रमजान माह से पहले जल्द से जल्द शत-प्रतिशत लोगों का वैक्सीनेशन सुनिश्चित करने को लेकर संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए गए। ताकि वैक्सीनेशन अभियान को और तेज गति मिल सके एवं जल्द से जल्द शत-प्रतिशत लोगों का वैक्सीनेशन सुनिश्चित हो सके। इसके अलावा सेकेंड डोज एवं प्रीकाॅशनरी डोज अभियान को भी गति देने के लिए ऐसे लाभार्थियों का हर हाल में निर्धारित समय पर वैक्सीनेशन सुनिश्चित कराने का भी निर्देश दिया गया। वहीं, उन्होंने बताया, जिले में लगातार वैक्सीनेशन अभियान चल रहा है। जिसके माध्यम से नियमित तौर पर शिविर आयोजित कर योग्य लाभार्थियों को सुविधाजनक तरीके से वैक्सीन दी जा रही है। साथ ही लोगों को वैक्सीनेशन के लिए जागरूक भी किया जा रहा है। प्रखंडों में संबंधित बीडीओ व चिकित्सा पदाधिकारी की अध्यक्षता में विशेष बैठक आयोजित कर लक्ष्य के 80 प्रतिशत टीकाकरण का निर्देश दिया गया है । वहीं स्कूलों में अभिभावक व शिक्षकों के साथ बैठक का आयोजित कर बच्चों के टीकाकरण के प्रति आम लोगों को प्रेरित व जागरूक किया जायेगा ।
12 साल से अधिक आयु वर्ग के निर्धारित लक्ष्य 13.60 लाख की तुलना में 10.39 लाख लोगों की प्रथम डोज का टीकाकरण हो चुका है।
जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ देवेन्द्र कुमार ने बताया कि 12 साल से अधिक आयु वर्ग के निर्धारित लक्ष्य 13.60 लाख की तुलना में 10.39 लाख लोगों की प्रथम डोज का टीकाकरण हो चुका है। 3.20 लाख लाभुक टीका की प्रथम डोज से वंचित हैं। वंचितों में 12-14 साल आयु वर्ग के लाभुकों की संख्या 85 प्रतिशत है। 15 से 18 साल आयु के 1.46 लाख किशोरों के टीकाकरण के लक्ष्य की तुलना में प्रथम डोज की उपलब्धि 56.53 फीसदी के करीब है। इस आयु वर्ग के लगभग 44 फीसदी युवा अभी टीका की पहली डोज से वंचित हैं। पहली डोज के टीकाकरण को बढ़ावा देते हुए योग्य लाभुकों को टीका की दूसरी व 60 साल से अधिक आयु वर्ग के बुजुर्गों को प्रीकॉशन डोज का टीका लगाने के उद्देश्य को उन्होंने अभियान के लिए महत्वपूर्ण बताया।
बेहतर रणनीति व सामूहिक प्रयास के दम पर अभियान को बनायें सफल : जिलाधिकारी
बैठक में जिलाधिकारी डॉ आदित्य प्रकाश ने अभियान की सफलता को लेकर संबंधित अधिकारियों को कई जरूरी निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने कहा कि पूर्व में आयोजित अभियान का बेहतर अनुभव हमारे पास है। इसकी मदद से आगामी अभियान की सफलता को लेकर हर स्तर पर प्रयास जरूरी है। उन्होंने कहा कि अधिक से अधिक बच्चों तक टीकाकरण का लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से पर्याप्त संख्या में सत्र आयोजित किये जाने की जरूरत है। उन्होंने जिला शिक्षा पदाधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि इसे लेकर संबंधित विद्यालयों की सूची तैयार की जाये। विद्यालय के प्राचार्य व सहायक शिक्षकों को क्षेत्र में अभियान के दिन अधिक से अधिक संख्या में विद्यालय में छात्रों की उपस्थित सुनिश्चित करायी जाये। ताकि निर्धारित उम्र के बच्चों का टीकाकरण सुनिश्चित करायी जा सके।
ईमानदारी पूर्वक करें अपने जिम्मेदारियों का निर्वाह :
अभियान की सफलता को लेकर जीविका, आईसीडीएस सहित अन्य विभागों को समुचित मदद उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में इसके लिये व्यापक जनसंपर्क अभियान संचालित किये जायें। सत्र आयोजन से संबंधित जानकारी को प्रचारित किया जाये। प्रखंड स्तर पर अभियान की मॉनिटरिंग की जिम्मेदारी संबंधित चिकित्सा प्रभारी व बीडीओ को सौंपा गया है। वरीय स्वास्थ्य अधिकारियों की प्रखंडवार प्रतिनियुक्ति करते हुए अभियान के नियमित अनुश्रवण व निरीक्षण का इंतजाम सुनिश्चित कराने का निर्देश जिलाधिकारी ने दिया। डीएम ने कहा कि कोरोना का संकट फिलहाल पूरी तरह से खत्म नहीं हुआ है। इसलिये टीकाकरण के कार्य में किसी तरह की लापरवाही नहीं बरती जाये। शत प्रतिशत लोगों का टीकाकरण सरकार व जिला प्रशासन की प्राथमिकताओं में शुमार है। विभागीय अधिकारियों को उन्होंने गंभीरतापूर्वक अपनी जिम्मेदारियों के निवर्हन का आदेश दिया।