सुबोध, ब्यूरो किशनगंज
किशनगंज 06 सितम्बर । बिहार के किशनगंज जिला अंतर्गत ऐतिहासिक मातृ मंदिर में वर्षों से बंद पड़ीं पुजा पाठ की पुरानी परंपरा वापस लौटने की उम्मीद जगी है। चूंकि इस मातृ मंदिर में शनिवार से गणेश चतुर्थी पुजनोत्सव के आयोजन होने जा रहा है।तैयारी जोर-शोर से हो रही है।
बता दें कि शहर के डे- मार्केट सब्जी मंडी स्थित मातृ मंदिर में करीब चार-पांच दसक से पूजा -पाठ बंद पड़ी है।अब यहां गणेश चतुर्थी पुजनोत्सव शनिवार से शुरू होने जा रही है और माना जा रहा कि इस पुजनोत्सव से इस मंदिर की पुरानी परंपरा लौट आएगी। भारत की आजादी से पूर्व सन 1938 में मातृ मंदिर की स्थापना हुई थी।यह मंदिर किशनगंज जिला के उच्चतर माध्यमिक विद्यालय परिसर में स्थित है और यहां प्रतिवर्ष उच्यतर माध्यमिक विद्यालय में पढ़ने वाले छात्र मां शारदें की प्रतिमा स्थापित करते थे और सालों भर मां शारदें की प्रतिमा की विधिवत् पूजा किया करते थे। लेकिन कालांतर में सन् 1990 ई.के पहले से यहां सरस्वती पूजा -पाठ होना बंद हो गया था।धीरे -धीरे मंदिर खंडहर में तब्दील हो गया था और स्मैकर का अड्डा बन चुका था। बार-बार समाचार पत्रों में इस मातृ मंदिर के जीर्णोद्धार की खबर उठने लगी। कोरोना महामारी से पूर्व 2018/19 में विधान पार्षद डॉ दिलीप जायसवाल के संज्ञान में आने के बाद उनके प्रयास से शासन -प्रशासन द्वारा मातृ मंदिर का जीर्णोद्धार हुआ और मंदिर के साथ -साथ एक छोटा सभागार भी बनाया गया। मगर इस मंदिर की वेदी पर पूजा -पाठ शुरू नहीं हो सका है। वही इस मातृ मंदिर का यह सभागार शिक्षा विभाग के गौदाम बनकर रह गया है।
मातृ मंदिर का उपयोग मंदिर के रूप में हो इसलिए जिले के अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष सह सरस्वती विद्या मंदिर के उपाध्यक्ष एवं भाजपा नेता शिशिर दास की अध्यक्षता में जिले के युवाओं का एक दल के द्वारा शहर के इस ऐतिहासिक मातृ मंदिर में गणेश पूजनोत्सव आयोजित होने जा रहा है। इस निमित यहां इस मंदिर में गणेश चतुर्थी पूजनोत्सव का शनिवार से विधिवत् शुभारंभ होगाऔर इस मातृ मंदिर की पुरानी परंपरा लौटने की उम्मीद जतायी जा रहीं हैं।
इस मामले में अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष सह वरिष्ठ अधिवक्ता एवं भाजपा नेता शिशिर कुमार दास ने कहा कि इस पौराणिक मातृ मंदिर का जीर्णोद्धार तो हो गया था।मगर मंदिर में मंदिर जैसा काम को वापस लाने का एक प्रयास है। इसीलिए मातृ मंदिर सभागार में अब विधिवत् पूजा -पाठ का शुभारंभ किया जाएगा और फिलहाल तो गणेश चतुर्थी पुजनोत्सव शनिवार से शुरू हो रहा है। मेरे ही अध्यक्षता में शहर के सक्रिय युवाओं का एक दल बीते कुछ दिनों से तैयारी में लगें हैं। उन्होंने पूजन की तैयारी में लगें उत्साहित युवाओं को धन्यवाद भी दिया ।
इस अवसर पर गणेश चतुर्थी पुजनोत्सव की तैयारी में लगें युवकों में प्रमुख राहुल कुमार, अंकित सिंह,राजा कुमार,उदय कुमार सन्नी कुमार ,शौरभ कुमार,करण कुमार, नीरज कुमार, मुन्ना कुमार एवं आदित्य कुमार इत्यादि शामिल हैं।