किशनगंज ब्यूरो 
किशनगंज । शहर के अलग अलग होटल,प्रतिष्ठानो में बाल मजदूरी के विरुद्ध अभियान चलाकर तीन बाल श्रमिकों को मुक्त करवाया। श्रम विभाग की टीम ने शहर के चुड़ी पट्टी में सृष्टि स्वीट्स, पश्चिम पाली में बीयूटी सेंटर व कुटुबगंज में राजा स्टील से तीन बाल श्रमिकों को मुक्त करवाया।इस अभियान के बाद शहर में बाल मजदूरी करवाने वालों के बीच हड़कम्प मच गया। कई दुकान दार तो अभियान की भनक लगते ही कम उम्र के बच्चों को अपने दुकानों से हटाने लगे थे। टीम के द्वारा बाल मजदूरी के विरुद्ध शहर के अलग अलग प्रतिष्ठानो में सूचना के आधार पर जांच अभियान चलाया गया। इसी क्रम में दावा दल टीम दर्जनों दुकानों, होटल, रेस्टोरेंट में छापेमरी किया।टीम इस क्रम में उक्त तीनों दुकान पहुंची। जहां नाबालिग को काम करते हुए देखा गया।पहले तीनों का उम्र पूछा गया।इसके बाद टीम ने तीनों प्रतिष्ठानों से इन बच्चों को मुक्त करवाया।श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी संजीव कुमार चौधरी के नेतृत्व में यह अभियान चलाया गया। एलईओ संजीव कुमार चौधरी ने बताया कि बताया कि बाल मजदूरी के विरुद्ध अभियान चलाया जा रहा है। तीनों संचालक के विरुद्ध सम्बंधित धाराओं में प्राथमिकी दर्ज करवायी जाएगी। साथ ही प्रत्येक पर 20-20 हजार जुर्माना लगाया जाएगा।इसके बाद आगे भी जुर्माना का प्रावधान है।मुक्त करवाये गए बच्चों को सीडब्ल्यूसी के समक्ष प्रस्तुत किया गया है।इसके बाद इन बच्चों को बाल सुधार गृह भेजा जाएगा।वहां मुक्त कराये बच्चों की काउंसिलिंग की जाएगी।ताकि भविष्य में दोबारा बाल श्रम करने से परहेज करें। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के अपराध को रोकने के लिए लोगों को जागरूक भी होना पड़ेगा। विशेष रूप से बच्चों के अभिभावकों को जागरूक होना पड़ेगा।धावा दल में किशनगंज के श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी संजीव कुमार चौधरी के अलावे श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी बहादुरगंज विकास कुमार सिंह, श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी पोठिया प्रभात कुमार, चाइल्ड लाइन के सदस्य शम्स तबरेज शामिल थे। 

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *