सुबोध,
किशनगंज 12मार्च । जिला के अपर समाहर्ता (जी०लो०शी) मनोज कुमार रजक की अध्यक्षता में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस सप्ताह समारोह 2024 का आयोजन खेल भवन सह व्यायामशाला किशनगंज में किया गया। इस अवसर पर मतदान का लिया शपथ।
कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया तत्पश्चात् अपर समाहर्ता का स्वागत पुष्प गुच्छ के द्वारा किया गया उसके बाद बिहार गीत का वादन हुआ। स्वागत गीत का आयोजन महिला पर्यवक्षिका आईसीडीएस के द्वारा किया गया। सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन शिक्षा विभाग के स्कूल के बच्चों के द्वारा महिला दिवस पर भाषण- चन्दना कुमारी, बाल विवाह पर नृत्य – अबु लइस, अतुजा एवम् असद के द्वारा, कविता पाठ – इशरत जहां, एकल नृत्य (महिला सशक्तिकरण पर)- रिचा गुप्ता के द्वारा, जनता से कॉल पर नृत्य – अलीसमा, सुमैय्या, समीरा कहकशा एवं ईरम के द्वारा, महिला सशक्तिकरण पर गीत- बुलबुल कुमारी, सामूहिक नृत्य- रिचा गुप्ता, रही सिमरन, दिव्या एवं अर्चना, कविता पाठ- निधि चौधरी, एवम् नाटक – आयाज, सलमा, पूनम, फिज़ा, नसीम, शाहिद एवं तौसीफ के द्वारा किया गया। उसके बाद जिले से संबंधित सक्सेस स्टोरी को दिखाया गया।
अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस समारोह 2024 में वरीय उप समाहर्ता सुनीता कुमारी के द्वारा जीविका से पिंकी देवी और तंजीमा, स्वास्थ्य विभाग से डॉक्टर आसिया नूरी श्रीमती जुलेखा बेगम और श्रीमती सुनीता देवी, कृषि विभाग से मेनका झा, सोनी हेंब्रम और संध्या देवी, शिक्षा विभाग से श्रीमती रानी कुमारी, उद्योग विभाग से श्रीमती सानू देवी और श्रीमती नीतू कुमारी, आईसीडीएस से श्रीमती प्रियंका पायल, श्रीमती रितु रानी दास, श्रीमती सुचेता शर्मा, श्रीमती प्रीति सिंह, श्रीमती जुली कुमारी, श्रीमती चंद्रेला मिंज और श्रीमती शबीना आजमी को पुरस्कार/प्रशस्ति पत्र का वितरण किया गया।
कार्यक्रम के दौरान वहां उपस्थित सभी महिलाओं ने हाथ उठाकर मतदाता शपथ भी ग्रहण किया एवं मतदान करने का संकल्प लिया। कार्यक्रम स्थल पर अधिष्ठापित सेल्फी स्टैंड पर फोटो खिंचवाकर तथा हस्ताक्षर बोर्ड पर हस्ताक्षर कर वहां उपस्थित पदाधिकारी एवं कर्मियों ने मतदान करने का आह्वान किया ।
बाल विकास परियोजना पदाधिकारी, पोठिया प्रियंका कुमारी द्वारा धन्यवाद ज्ञापन पर कार्यक्रम का समापन किया गया। कार्यक्रम में जिला योजना पदाधिकारी, सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा कोषांग, एवम् अन्य पदाधिकारी/कर्मी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *