ब्यूरो,
किशनगंज 21अगस्त।किशनगंज प्रखंड के बेलवा ओद्रा घाट डोक नदी में सावन के सातवें सोमवारी को नहाने के क्रम में दो युवक नदी में डूबे।
हर साल श्रावण के मास में हर सोमवार को शिवभक्त बेलवा ओद्रा नदी से जल भर कर किशनगंज भूतनाथ मंदिर ले जाते हैं, सोमवार को किशनगंज के दिलवारगंज निवासी 17 वर्षिय राकेश राय पिता विजय राय एवं उनके दोस्त नहाने के लिए बेलवा ओद्रा नदी में उतरे नहाने के दौरान राकेश एवं उसके एक दोस्त दोनों गहरे पानी मे चले गए। दोनो को डूबता देख ग्रामीण उनको बाहर निकलने की प्रयास करने लगे ग्रमीणों ने एक लड़के को सकुशल बाहर निकाल लिया पर दूसरा लड़का अबतक लापता है। सुबह डूबने की खबर मिलते ही घटना स्थल पर किशनगंज सीओ समीर कुमार, किशनगंज बीपीआरओ चिरंजीव शर्मा, थाना प्रभारी सुमन कुमार एवं एसडीआरएफ की टीम अपने दल बल के साथ ओद्रा पहुँचे, एसडीआरएफ की टीम द्वारा दिनभर खोजबीन किया गया लेकिन शाम तक युवक का कोई पता न चल सका, परिवार का रो रो कर बुरा हाल है।