किशनगंज ब्यूरो 
किशनगंज । अपर मुख्य सचिव, स्वास्थ्य विभाग, बिहार, पटना द्वारा वीडियो काॅन्फ्रेसिंग कर जारी किये गये निदेश के आलोक में जिले में सोमवार एवं मंगलवार को दो दिवसीय कोविड- 19 टीकाकरण का दूसरा महाभियान चलाया जाना है। जिला स्वास्थ्य समिति अध्यक्ष सह जिलाधिकारी डॉ. आदित्य प्रकाश ने उक्त बात रविवार को कहीं। उन्होंने कहा कि‌ राज्य स्वास्थ्य विभाग के पूर्व सूचना में परिवर्तन के बाद अब सोमवार और मंगलवार को दो दिवसीय दुसरे चरण की टीकाकरण महाभियान की तैयारी पूरी कर ली गयी है।इस महाअभियान के तहत जिले में 174 टीकाकरण सत्र स्थल आयोजित किये जाऐंगे।
सिविल सर्जन डा.श्री नंदन ने कहा दो दिन चलने वाले इस दूसरे महाअभियान में पहले से बनाये गये पंचायतवार माइक्रोप्लान के अनुसार कोविड- 19 टीकाकरण की दूसरी खुराक वाले लाभार्थियों को चिह्नित करते हुए टीका लगाया जाना है। इस महाअभियान को सफल बनाने के लिए रविवार को ही प्रखंड स्तरीय समीक्षात्मक बैठक क्षेत्र के सभी टीकाकरण दलों के साथ आयोजित करते हुए इसे सुगमतापूर्वक सम्पन्न कराने के उपायों पर चर्चा की गयी है।
उन्होंने कहा दूसरे महाअभियान के तहत आज एवं कल जिले में चलाये जा रहे कोविड- 19 टीकाकरण कार्य का आसानी से अनुश्रवण संभव हो पाये इसके लिए संबंधित टीकाकरण सत्र स्थल की उपस्थिति विवरणी, फोटोग्राफ एवं कोविड- 19 टीकाकरण कार्यवाही को जिले के संबंधित व्हाट्स एप ग्रुप में साझा करना जरूरी किया गया है। ताकि महाअभियान का लगातार अनुश्रवण करते हुए अपेक्षित परिणाम मिलना सुनिश्चित होने पाये।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *