किशनगंज ब्यूरो
किशनगंज । किशनगंज जिला अंतर्गत कोविड टीकाकरण महाभियान की पूर्ण सफलता पर स्वास्थ्य सेवा में योगदान देनेवाले सभी कर्मियों को जिला स्वास्थ्य समिति अध्यक्ष सह जिलाधिकारी डॉ. आदित्य प्रकाश ने बुधवार को आभार व्यक्त किया और कहा कि राज्य स्वास्थ्य समिति से प्राप्त 36 हजार डोज में से 30 हजार डोज से जिले के विभिन्न प्रखंड में आयोजित 174 शिविरों में 18वर्ष से अधिक सभी उम्र के लोग लाभान्वित हुए।
उन्होंने कहा कि इस टीकाकरण महाभियान में यहा के युवाओ की अत्यधिक भीड़ में महिलाऐं भी उत्साहित होकर टीका लिया है।जिले के शतप्रतिशत लोगों का टीकाकरण माह दिसम्बर तक संपन्न कराना जिला प्रशासन की प्राथमिकताओं में शुमार है।