सुबोध,
किशनगंज 12 मार्च । बिहार के सीमावर्ती जिला किशनगंज में रमजान मुबारक के पहले दिन यहां के रेल यात्रियों के लिए रेलवे में एक सुविधा और जुड़ी । जिसमें मंगलवार को किशनगंज रेलवे स्टेशन पर वंदे भारत ट्रेन संख्या 02233 का ठहराव शुरू हुआ और यहां रेलवे स्टेशन से वंदे भारत ट्रेन को समारोहपूर्वक हरी झंडी दिखाकर किया गया रवाना। इस अवसर पर रेलवे प्रशासन के द्वारा समारोह में अतिथि सदर विधायक इजहारूल हुसैन,पूर्व सांसद सह भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता सैयद शाहनवाज हुसैन,विधानपार्षद प्रतिनिधि डॉ.इच्छित भारत, भाजपा जिलाध्यक्ष सुशांत गोप,सांसद प्रतिनिधि परवेज आलम,कांग्रेस जिलाध्यक्ष इमाम अली चिंटू,भाजपा जिला उपाध्यक्ष हरी अग्रवाल, भाजपा नेता सह अधिवक्ता जयकिशन प्रसाद कुशवाहा सहित सीएमआई पुष्पेन्द्र कुमार रेल प्रशासन के अन्य अधिकारी व कर्मी उपस्थित थे।
समारोह में विधायक इजहारूल हुसैन ने कहा रमजान के पहले दिन से रेल यात्रा में एक और सुविधा बढ़ी और यहां से वंदे भारत ट्रेन में पटना यात्रा कर कम समय में वापस भी आ सकेंगे।
पूर्व सांसद सैयद शाहनवाज हुसैन ने कहा आज के दिन माननीय प्रधानमंत्री जी ने देशभर में 12 ट्रेन अलग अलग जगह से देश की जनता के लिए तीव्र गति के वंदे भारत ट्रेन की सुविधा उपलब्ध की है और किशनगंज के लोगों के लिए पटना कम समय में कार्य कर घर वापस आ सकते है। विधानपार्षद प्रतिनिधि इच्छित भारत ने कहा आगामी 1-2 वर्ष में यात्रियों के सुविधा हेतु कन्फर्म टिकट मिलेगी कोई भी टिकट अन-आरक्षित नहीं होगी, उन्होंने कहा यह मोदी की गारंटी है नये भारत की पहचान है, सभी जिलों के प्लेटफार्म को लंदन की तर्ज पर बनाया जाएगा।
उल्लेखनीय है कि मोदी सरकार की गारंटी रेलवे के आधुनिकरण के तहत कुल 85 हज़ार करोड़ से अधिक रेल परियोजना का सीधे विडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए शिलान्यास एवं राष्ट्र को समर्पित किया। जिसमें से 12वंदे भारत ट्रेनों को अलग -अलग जगह से हरी झंडी दी और यह ट्रेन न्यू जलपाईगुड़ी से पटना के लिए वंदे भारत ट्रेन संख्या 02233 जाने क्रम में आज से किशनगंज रेलवे स्टेशन पर ठहराव प्रारंभ भी हुई और फिर यहां से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।