सुबोध,
किशनगंज । जिले में विधुत व्यवस्था में सुधार के लिए कार्य प्रगति पर है बहुत जल्द ही जिले के उपभोक्ताओं को करीब-करीब विधुत समस्या से राहत मिलेगी। इस बात की जानकारी नोर्थ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन जिला इकाई किशनगंज के सुपरिटेंडेंट इंजीनियरिंग (एसी) केवल विकाश चन्द्र ने सोमवार को दी । उन्होंने कहा कि वर्तमान में जिला अंतर्गत शहरी क्षेत्र में आरडीएस योजना के तहत वैष्णव कम्पनी के द्वारा कार्य प्रगति पर है। जिसमें जिला अंतर्गत कुल 14 अधिक क्षमता वाले नए ट्रांसफर लगायी जा चुकी हैऔर स्वाभाविक है कि नए ट्रांसफर लगने से पुराने ट्रांसफर पर लोड कम होगें।इसके साथ ही पुराने जर्जर तार को भी बदला जा रहा है । उन्होंने कहा कि शहर में आए दिन विधुत तार जलने की समस्या से भी निजात मिल जाएगी।
उल्लेखनीय है कि जिले में आए दिन विधुत सप्लाई बाधित रहने से उपभोक्ताओं को परेशानी का सामना करना पड़ता है।बीते दिनों शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में जर्जर विधुत तार जलने की कई घटना घटित हो चुकी है।जिसके कारण उपभोक्ताओं को बड़ी परेशानियों का सामना करना पड़ा था। घंटों-घंटों विधुत सप्लाई बाधित रहने कारण यहां के कुकुट उद्योग को भारी नुक्सान हो रहा है। इन्हीं समस्या के मद्देनजर नोर्थ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन जिला इकाई किशनगंज के एसी ने जानकारी दी और कहा दस दिनों के बाद करीब -करीब सभी प्रकार के विधुत समस्या से राहत मिलेगी।