सुबोध,
किशुनगंज 13 नवम्बर । विश्व हिंदू परिषद (विहिप) बजरंगदल, जिला इकाई के संयुक्त तत्वाधान मैं रविवार को हितचिंतक अभियान का शुभांरभ हुआ।विहिप जिलाध्यक्ष मनोज गट्टानी की अध्यक्षता में दर्जनों लोग हितचिंतन बनें और सदस्यता ली। इस अवसर पर कटिहार विभाग के विहिप संगठन मंत्री गोपालजी उपस्थित रहें। उन्होंने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि किशनगंज जिले के विभिन्न इकाइयों मे विश्व हिंदू परिषद द्वारा हिचिंतक बनाने का लक्ष्य सुनिश्चित किया गया है ओर इस जिले में दस हजार हितचिंतकों बनाने का लक्ष्य है।
विहिप जिलाध्यक्ष मनोज गट्टानी ने बताया कि बजरंग दल के कार्यकर्ताओं के माध्यम से जिले भर में दस हजार (10000) हितचिंतक बनाने का लक्ष्य पूरा किया गया है।उन्होंने कहा कि वैसे व्यक्ति हितचिंतक हैं जो अपने समाज एवं संगठनों हित में काम करते हो।वह व्यक्ति मात्र 20रूपये का सहयोग शुल्क जमाकर हितचिंतक सदस्य बन रहें है।
विहिप जिलाध्यक्ष गट्टानी ने कहा किशनगंज नगर में हितचिंतक अभियान का प्रमुख नगर संयोजक बजरंगदल राकेश कामती एवं नगर सह संयोजक राहुल कुमार सन्नी , कोचाधामन का प्रमुख कृष्णकांत राय को बनाया गया है।वहीं पूरे जिले के हितचिंतक अभियान का प्रमुख बजरंगदल के पूर्व जिला संयोजक सुनील कुमार तिवारी को बनाया गया है।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से जिला मंत्री अमित त्रिपाठी, अनिकेत मिश्रा, सन्नी कुमार, विक्रम कुमार, एंजेल कुमार, बादल सिंह आदि वीर बजरंगी उपस्थित थे।