सुबोध,
किशनगंज 16 जून । किशनगंज जिले के पोठिया प्रखंड अंतर्गत छत्तरगाछ पंचायत के वार्ड नंबर 10 मिरामनी से बावनगच्छ जाने वाली ग्रामीण सड़क इन दिनों अपनी बदहाली पर आंसू बहा रहा है। पहली बरसात में ही जर्जर सड़क से ग्रामाीणों की आवागमन में परेशानी बढ़ा दी है। आक्रोशित स्थानीय ग्रामीणों ने उक्त जर्जर सड़क को बनाने की मांग पर प्रशासन व जनप्रतिनिधि के विरोध में हल्ला बोल प्रदर्शन किया ।
इस गांव की बड़ी आबादी को बारिशों के दिनों में आवागमन की परेशानी झेलनी पड़ रही है। क्योंकि सड़क पर जगह-जगह गड्ढे एवं कीचड़ में किसी वाहन का चलना तो दूर पैदल भी आवागमन नही किया सकता है।फिर भी ग्रामीणों को करीब तीन दसक उक्त जर्जर सड़क से ही आना- जाना पड़ता है।
स्थानीय ग्रामीणों के लिए पंचायत मुख्यालय बाजार जाने का एक मात्र यही सड़क महत्वपूर्ण हैं।
इस अवसर पर विरोध प्रदर्शन में ग्राम पंचायत छत्तरगाछ मिरामनी गांव वार्ड नंबर 10 के निवासी आनंद कुमार,सुनिल कुमार,रमेश कुमार,अशोक कुमार,मदन कुमार,रामकरण कुमार,अक्षय कुमार,नीरज कुमार ,भीम कुमार सहित इत्यादि महिलाओं ने बताया कि सड़क हमलोग के लिए काफी महत्वपूर्ण है। पिछले तीस वर्षों पहले बनी होगी उसके बाद से आज तक न तो सड़क का मरम्मत हुआ और न ही निर्माण हुआ है। पंचायत प्रतिनिधि झुट्ठे वादे कर वोट लेकर घर बैठ जाते हैं और वर्तमान क्षेत्रीय सांसद डॉ जावेद आजाद और विधायक इजहारूल हुसैन ने भी कभी हमलोग का हाल चाल जानने नहीं पहुंचे हैं।
वहीं स्थानीय मुखिया अबुल कासिम ने बताया कि प्रधानमंत्री सड़क योजना में दिया हुआ है। लेकिन सड़क निर्माण का प्रस्ताव अब तक फाइलों में ही अटका पड़ा है।सड़क 4 किलोमीटर लंबाई होने के कारण हम लोग अपने योजना से भी नहीं बना सकते हैं।