सुबोध,
किशनगंज 13 फरवरी ।किशनगंज डिस्ट्रिक क्रिकेट ऐसोसिएशन (केडीसीए)के तत्वाधान में आयोजित अर्जून ट्रॉफी आईपीएल के तर्ज पर किशनगंज प्रीमियर लीग (केपीएल) के पुल ए में टाइटन्स ने रोमांचक मुकाबले में किशनगंज वरियर्स को हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है।सोमवार को केडीसीए अध्यक्ष संजय जैन एवं अन्य सदस्यों के उपस्थिति में आनंद चितलांगिया ने टॉस उछाला और टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने आग टाइटन्स की शुरुआत काफी धीमी रही।
एक वक्त ऐसा लग रहा था कि टाइटन्स 150 रन भी नही बना पाएगा।किन्तु बल्लेबाज मुकेश की 84 रनों की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी से टाइटन्स 182 रनों का स्कोर बनाने में कामयाब हुई।टाइटन्स के लिए अनिवेद ने 21,विनीत 6,अमन 14,सुदर्शन 13,प्रणय 22,शाहिद ने शून्य और अभिषेक ने 1 रन की पारी खेली।वहीं वरियर्स की ओर से विशाल ने 2,नन्दन मंडल ने 1 और अभिजीत ने एक विकेट झटका जबकि 2 खिलाड़ी रन आउट हुए।
183 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए वरियर्स की खराब शुरुआत रही और पहली ही गेंद में पिछले 2 मैचों में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करने वाले मंगल महरूर शून्य पर आउट हो गए।जबकि दूसरा विकेट सुफियान के रूप में गिरा जब वरियर्स का स्कोर 14 रन था।इसके बाद वरियर्स की पारी जमने लगी और मैच एक समय वरियर्स के पक्ष में जाता दिखने लगा।मैच के 17 वें ओवर में ऐसा लग रहा था कि वरियर्स लगातार तीसरा मैच जीत जाएगा किन्तु अंतिम ओवरों में टाइटन्स के गेंदबाजों और क्षेत्ररक्षण की बदौलत वरियर्स 171 रन ही बना पायी।वरियर्स की ओर से विकास पासवान ने सर्वाधिक 67 रनों की पारी खेली।जबकि रवि शर्मा ने 33,नन्दन मंडल ने 19,गौरव शर्मा 25 रनों पर नाबाद रहे।वहीं टाइटन्स की ओर से सुदर्शन ने 2 तो प्रणय,अभिषेक और मुकेश ने एक एक विकेट लिए।मैच के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी के रूप में मुकेश कुमार को मैन ऑफ द मैच दिया गया।
उल्लेखनीय है कि किशनगंज जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में किशनगंज प्रीमियर लीग का आयोजन किया गया है। आईपीएल की तर्ज पर केपीएल शुरू हुयी है। यह टूर्नामेंट 9 फरवरी से 23 फरवरी तक चलेगा। जिसमे कुल 12 लीग,2 सेमीफाइनल और 1 फाइनल मैच खेले जाएंगे।सेमीफाइनल के तुरंत बाद दो टॉप टीम किशनगंज पुलिस एकादश के साथ एक एक फ्रेंडली मैच खेलेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *