सुबोध,
किशनगंज 26 फरवरी । पर्यावरण संरक्षण का संदेश लेकर भारत भ्रमण पर निकले पर्यावरण प्रेमी रोबिन सिंह 143वें दिन में बिहार के किशनगंज पहुंचे। रविवार सुबह सरस्वती विद्या मंदिर किशनगंज के प्रांगण में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के द्वारा पर्यावरण प्रेमी श्री सिंह का समारोहपूर्वक स्वागत किया गया। उन्हें संघ के जिला सह संघचालक अमरचंद जी,विभाग कार्यवाह शुखदेव जी द्वारा माल्यार्पण कर आगे यात्रा पश्चिम बंगाल के लिए रवाना कर मंगलमयात्रा की शुभकामनाएं दी।मौके पर नगर कार्यवाह अजित जी,जिला महाविद्यालय छात्र प्रमुख अभिजीत एवं अन्य स्वयंसेवक उपस्थित रहे।
उल्लेखनीय है कि उत्तर प्रदेश के इटावा निवासी पर्यावरण प्रेमी रोबिन सिंह कन्याकुमारी से ग्रीन इंडिया मूवमेंट के तहत साइकिल यात्रा शुरू किया और लोगों को पर्यावरण सुरक्षित रखने के लिए जागरुक करने में योगदान करते हुए यात्रा पर हैं। तमिलनाड,केरल,कर्नाटक,आंध्र प्रदेश,ओडिशा, झारखंड पश्चिम बंगाल होते हुए पूर्वोत्तर राज्यों को जायेंगे। । आज उनका कुल दूरी 10600 कि.मीटर और 135 जिले हो गए हैं सभी जिलों तक पहुंचने में 700 दिन लगेंगे कुल दूरी 60000कि.मीटर हैं। अंतिम गंतव्य स्थान भोपाल मध्यप्रदेश होगा। उनकी यात्रा 25 फ़रवरी 2023 को देर शाम किशनगंज बिहार पहुँचा और रात्रि विश्राम सरस्वती विद्या मंदिर में हुआ और सुबह यहा से पुन:यात्रा प्रारंभ हुआ है।