रंजीत,
किशनगंज 12 फरवरी । आज देश में जाति धर्म के नाम हम एक दूसरे को कोस रहे है लेकिन अपने मन विचार को नही बदल रहे है। बिना गुरु के मन में विचार में परिवर्तन होना संभव नहीं है। रविवार को किशनगंज प्रखंड के सिंघिया कुलामनी पंचायत के कुलामनी गांव स्थित एसपीसी स्कूल प्रांगण में आयोजित एक दिवसीय शिवगुरु महोत्सव में बनारस(यूपी) से आए शिव के शिष्य मो. लियाकत अली खान अपने संबोधन में बोल रहे थे।
उन्होंने कहा कोई मजहब नहीं सिखाता कि मानव मानव से बैर करें।ईश्वर ने मनुष्य को सत्य के मार्ग पर चलने को कहा है। आज हम लोग एक दूसरे के गलती गिनने में जुटे है लेकिन अपने भीतर की गलती को सुधार नहीं करते।उन्होंने आगे कहा कि इतिहास गवाह है कि हमारे देश के ज्ञानियों ने एवं शास्त्रों ने भगवान शिव को जगत गुरु की उपाधि से नवाजा है। जगतगुरु अर्थात जगत के एक-एक व्यक्ति उनके शिष्य हो सकते हैं। शिव की शिष्यता में कोई भी बंधन पूर्व आरोपित नहीं है। साहब श्री हरिंद्रानंद जी ने 9 सितंबर 1982 ई. से लोगों को शिव- शिष्य बनाने की शुरुआत की। उन्होंने कहा कि श्री हरिंद्रानंद साहब द्वारा प्रदत 3 सूत्र व्यक्ति का रिश्ता शिव गुरु से करवाता है। प्रथम सूत्र में मन ही मन कहना है कि हे शिव आप मेरे गुरु हैं मैं आपका शिष्य हूं मुझ शिष्य पर दया कीजिए। द्वितीय सत्र में लोगों को समझाना है कि शिव मेरे गुरु हैं और आप के भी हो सकते हैं। तृतीय सूत्र में अपने गुरु शिव को प्रतिदिन नमः शिवाय से प्रणाम निवेदित करना है। यह तीनों सूत्र सिद्ध मंत्रवत है। इन तीनों को करने वाले लोग अनुभव करने लगते हैं कि भगवान शिव उनके गुरु हैं, साथ ही जीवन में आ रही बाधाएं भी दूर हो रही है।
खगड़िया के शिव शिष्य संजय बिहारी ने मानव जीवन में गुरू की अनिवार्यता पर जोड़ देते हुए कहा कि आज के दौड़ में शिव शिष्यता ही मात्र विकल्प है।मगर गुरू मात्र मान लेना ही शिष्यता नहीं, गुरू आदेशित कर्म करना भी जरूरी है और गुरू को अपना बनाने के प्रयास में ही चलते रहना है। इस कालखण्ड में शिव शिष्यता के जनक साहब श्री हरीन्द्रानंद ने जन -जन को दुसरा सूत्र हमें दिया। जिसमें उन्होंने बताया कि लोगों को शिव गुरू से जोड़ना ही गुरू आदेशित कर्म है ।
इस एक दिवसीय शिवगुरु महोत्सव में खगड़िया से शिव शिष्य संजय बिहारी,भोला जी,भागलपुर से अशोक साह,भजन गायक भागलपुर से गायक गुरुभाई टिंकू कुमार, अररिया से गुरु बहन नूतन सिंह, माही पूजा बेगूसराय, और भागलपुर से सुबोध यादव आदि वक्तागण मौजूद थे।इस आयोजन को सफल बनाने में श्री श्री दुर्गा पूजा समिति के अध्यक्ष अशोक कुमार सिंह,सचिव प्रदीप कुमार दास,बिक्की कर्मकार, प्रदीप गुप्ता,चंदर पासवान, सरपंच अंजुर आलम, किशन कुमार झा,पूर्व मुखिया शिव लाल दास आदि दर्जनों युवाओं ने महती भूमिका निभाया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *