सुबोध,
किशनगंज 26 मार्च । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी की ‘मन की बात’ कार्यक्रम के 99वें संस्करण का सीधा प्रसारण रविवार को किशनगंज नगर मंडल वार्ड संख्या-10 में बूथ संख्या-244,245 बूथ, भाजपा नगर अध्यक्ष कुमार विशाल उर्फ डब्बा भाई के नेतृत्व में दिलावरगंज दुर्गा मंदिर के प्रांगण में सुनी गयी।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मन की बात में महिलाओं की उपलब्धियों को सराहनीय बताया और नवरात्रि की बधाई देते हुए कहा कि नारी शक्ति की उपासना का यह पर्व हमें अहसास दिलाता है वही आज नारी कमजोर नहीं है। उन्होंने कहा कि सुरेखा यादव वंदे भारत एक्सप्रेस की पहली लोको पायलट महिला है हाल में ऑस्कर पुरस्कार विजेता फिल्म एलिफेंट व्हिस्पर्स की निर्माता निर्देशक महिला ही थी । नागालैंड जैसे क्षेत्र में पहली बार महिला विधायक एवम् मंत्री बनी है तुर्की में एन डी आर एफ की जो टीम भेजी गई थी उसमें महिला रक्षक दल ने सराहनीय भूमिका निभाई है। शालीजा धामी पहली महिला वायु सेना की पायलट है जो 3000 घंटे की उड़ान की योग्यता धारण करती है । सोलर एनर्जी के क्षेत्र में भारत में अच्छा काम हो रहा है पूना और दीव दो ऐसे शहर हैं जो मिसाल है।काशी तमिल संगम के तेज पर , सौराष्ट्र तमिल संगम का आयोजन किया जाएगा जो की हमारी सांस्कृतिक विरासत को जोड़ने का काम करेगी । इसके साथ मोदी जी ने आगामी आने वाले त्योहार राम नवमी , रमजान माह , महावीर जयंती की शुभकामना व्यक्त की साथ ही महात्मा ज्योतिबा फूले जी की जयंती और बाबा भीम राव अंबेडकर जी की जयंती,मनाने के लिए आह्वान किया।
इस अवसर पर प्रमुख रूप से भाजपा के उपाध्यक्ष पंकज कुमार साहा जिला महामंत्री राजेश कुमार गुप्ता ,जिला मीडया प्रभारी सह मन की बात जिला कार्यक्रम प्रभारी अधिवक्ता जय किशन प्रसाद कुशवाहा,, अधिवक्ता प्रकोष्ठ के जिला संयोजक मिथिलेश मिश्रा , शक्ति केन्द्र प्रमुख अधिवक्ता मिथलेश मिश्रा,गौतम पोद्दार,पवन सिंह,शक्ति केन्द्र सह प्रमुख अरुण यादव,अशीत सिन्हा, अधिवक्ता भास्कर मिश्रा, नगर उपाध्यक्ष संकर गुप्ता, नगर मंत्री मनोज तिवारी,दीपेश कुमार झा,मुकेश कुमार राय,सैनिक प्रकोष्ट से हरि किशोर साह,बिश्वजीत कुमार,बूथ अध्यक्ष गादू बोशाक, दिलीप कुमार चौहान,संदीप सोनार,सुनील केशरी,हरण लाल दास, कृष्ण कुमार,सुग्रिम चौहान ,भाजपा कार्यकर्ता विद्यानंद यादव , कन्हैया लाल,रवि दास , फागू लाल ,कौशल मोदक,संदीप कुमार,महेन्द्र महतो,गोपाल कुमार,लछमन साह, पंडित मनोहर कुमार झा,बैजनाथ प्रसाद, अर्जुन कुमार,मनोज जैन,किशोर कुमार केशव,संजय कुमार सिंहा, रवि कुमार दास,कल्याण कुमार बोस सहित अनेक भाजपा कार्यकर्ता मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *