सुबोध,
किशनगंज 02 जून। भारत मौसम विज्ञान विभाग ,पटना के द्वारा जारी निर्देश के आलोक में जिलाधिकारी श्रीकांत शास्त्री ने गुरूवार अहले सुबह को किशनगंज जिला अंतर्गत येलो एलर्ट जारी कर दिया है।उन्होंने कहा कि मौसम विज्ञान केंद्र पटना के मुताबिक किशनगंज ,सुपौल एवंअररिया के कुछ भागों में तेज हवा (30-40/ कि.मी.प्रति घंटे )के साथ गरज और बारिश होने की संभावना व्यक्त की गयी है।
जिलाधिकारी ने कहा कि इस दौरान जिला के आमजनों को सतर्क रहना चाहिए।उन्होंने कहा कि साथ ही खेतों यानि खुले में काम करने वाले कृषक ऐसे समय में पक्के छत या सुरक्षित स्थान पर शरण लें और विजली के खंभे या बड़े व उंची पेड़ के नीचे न रहें।