सुबोध,
किशनगंज 27 फरवरी ।जिला के टेढ़ागाछ प्रखंड के क्षेत्र संख्या-के जिला परिषद सदस्या खोशो देवी ने सोमवार को क्षेत्र भ्रमण किया ।क्षेत्र भ्रमण में जिप सदस्या उच्च विद्यालय प्लस टू बीबीगंज पहुंचे और विद्यालय के व्यवस्था का निरीक्षण किया और क्षेत्रीय विद्यालय की दुर्दशा में सुधार की मांग की।
जिप सदस्या खोशो देवी ने कहा कि वर्ग नवम के छात्र छात्रा वार्षिक परीक्षा देते हुए पाए गए बच्चों एवं शिक्षकों की उपस्थिति संतोषजनक पाए गए। लेकिन विद्यालय में शिक्षकों की कमी है जबकि माध्यमिक विद्यालय के लिए कुल 12 शिक्षकों की स्वीकृति है जिसमें मात्र चार शिक्षक ही विद्यालय में है।उन्होंने कहा कि उच्यत्तर माध्यमिक में कुल 17 पद स्वीकृत है और कार्यरत शिक्षक दो हैं जिसमें एक शिक्षक इतिहास एवं दुसरे शिक्षक जीव विज्ञान के लिए है वाकि 15 शिक्षकों और आवश्यकता है।इस विद्यालय में कुल छात्र-छात्राओं की संख्या 752 है।यहा छात्रों से अवगत हुआ कि शिक्षक के आभाव में क कई विषयों के शिक्षक नही होने से हमलोगों पढाई में काफी परेशानी नही होती है।इसलिए हमारी मांग संबधित विभाग के अधिकारी एवं शिक्षा मंत्री राज्य सरकार से है कि विद्यालय की व्यवस्था में शिक्षण कार्य गुणवत्तापूर्ण हो इसके लिए शिक्षको की नियुक्ति जल्द से जल्द किया जाये ।इसके आलावे यहा विद्यालय में चारदीवारी की कमी ,कई अर्ध निर्मित भवन कई वर्षों से संवेदक लापता जिसकी जांच और कार्रवाई की भी आवश्यकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *