सुबोध, ब्यूरो किशनगंज

किशनगंज। बिहार के किशनगंज शहर में जगह-जगह दर्जनों प्रमुख दुर्गा पूजा पंडाल में शुक्रवार को श्रद्धालुओं की उभड़ी भीड़। शहर के पूजा पंडालों में दिन के पहले पहर में मां भगवती के अष्टम रूप महागौरी की पूजा तथा दुसरे पहर में। भगवती के नौवें रूप सिद्धिदात्री की पूजा हो रही है।इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सह राज्स्व एवं‌ भुमि सुधार मंत्री डॉ दिलीप जायसवाल ने शहर में विभिन्न पूजा पंडालों में माता रानी के समक्ष हाजरी लगाया।
इसी कड़ी में मंत्री डॉ दिलीप जायसवाल जायसवाल का खगड़ा देव घाट दुर्गा माता मंदिर में भाव पूर्ण अराधना की।इस दौरान मंत्री डॉ दिलीप जायसवाल ने पत्रकारों से कहा कि मातारानी की कृपा सबों पर बनी रहें। सभी को सुख शांति और समृद्धि दें। उन्होंने कहा शारदीय नवरात्र में मां भगवती के नौ रूपों में हमें जीवन जीने की कला पर मार्गदर्शन देती आयी है। हम सभी को मां की अराधना नित्य करनी चाहिए।वही पूजा समिति के सदस्यों ने डॉ.दिलीप जायसवाल का स्वागत किया।इस दौरान पूजा समिति के सदस्यों में बबलू साहा ,अजय साहा इत्यादि अन्य प्रमुख सदस्य उपस्थित रहें।
शहर के पश्चिमपाली दुर्गा मंदिर, उतर पाली दुर्गा मंदिर,मनोरंजन क्लब, शहर के मिलन मंदिर, रूईधासा क्लब, धर्मगंज, शीतला मंदिर, डे मार्केट, झूलन मंदिर,बड़ी कोठी दुर्गा मंदिर, केल्टेक्स चौक स्थित दुर्गा पूजा एवं दिलावरगंज दुर्गा मंदिर आदि प्रसिद्ध दुर्गा पूजा पंडालों में लाखों रूपये की लागत से आकर्षक एवं भव्य पंडाल तथा लाइटिंग व्यवस्था देखने को मिला। यहां सभी
पूजा पंडालों में हजारों भक्तों की भीड़ माता के दरबार में हाजरी लगायी।विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी जिले में कई हिस्से मे आयोजन किया गया है। ढोल बाजे के साथ सभी पूजा पंडाल गूंज उठा है, सभी छोटे बड़े मां की पूजा अर्चना में लगे हैं।
इस दौरान जिला प्रशासन की चाक चौबंद सुरक्षा व्यवस्था में विधि -व्यवस्था कायम रही।सभी पूजा पंडालों में जिला प्रशासन द्वारा प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी एवं महिला व पुरुष पुलिस जवान की तैनाती की गयी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *