सुबोध, ब्यूरो किशनगंज
किशनगंज 9 अक्टूबर ।भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सह राज्स्व एवं भुमि सुधार मंत्री बिहार सरकार के डॉ.दिलीप जायसवाल ने किशनगंज एमजीएम मेडिकल कॉलेज में पत्रकारों से बातचीत में जम्मू-कश्मीर एवं हरियाणा चुनाव को लेकर अपनी खुशी जाहिर करते हुए कहा कि हमारी पार्टी को जम्मू-कश्मीर में पूर्ण बहुमत नहीं मिला है ।लेकिन जितना भी वोट मिला वह ऐतिहासिक है ।कभी पार्टी को तीन या चार प्रतिशत वोट मिला करता था और इस बार भारतीय जनता पार्टी का वोट शियर सभी पार्टियों से अधिक है।उससे यह साबित जरूर हो गया है कि जम्मू -कश्मीर से धारा 370 का हटाना जायज है।तभी तो वहां की जनता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के काम पर दिल खोलकर वोट दिया है और उन्होंने कहा कि अब जम्मू कश्मीर की जनता एक विधान ,एक निशान और एक संविधान पर भरोसा करने लगी है । जम्मू -कश्मीर में भय मुक्त शांतिपूर्ण तरीके से निष्पक्ष मतदान को पूरी दुनिया देखी है।
मंत्री डॉ.दिलीप जायसवाल ने कहा कि हरियाणा में भारतीय जनता पार्टी को तीसरी बार जीत मिली है।यह बतलाता है कि विपक्ष की फूट डालो निति नहीं चल सका और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में वहां की सरकार के विकास पर भरोसा किया है।वहां की जनता और किसानों ने विपक्षी पार्टियों को करारा जवाब दे दिया है।यह संदेश पुरे देश में जाएगा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ही सर्वमान्य नेता हैं।
