सुबोध,
किशनगंज 22मार्च ।बिहार के सीमावर्ती जिला के किशनगंज पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी,मवेशी तस्कर का भंडाफोड़,भारी संख्या में मवेशी के साथ बाईस आरोपी गिरफ्तार।
शुक्रवार को पुलिस अधीक्षक सागर कुमार ने अपने कार्यालय में
पत्रकारों से कहा कि इन दिनों जिले के सभी सीमा रेखा के चिन्हित स्थलों पर सघन वाहन जांच अभियान चलाया जा रहा है। एस पी ने कहा कि इसी दौरान वाहन जांच में कोचाधामन थाना क्षेत्र सोंथा चौक पर 4 पिकअप एवं 8 मिनि ट्रक में 45 भैंसा तथा बाहदुरगंज थाना क्षेत्र एलआरपी चौक पर ट्रक में लोडेड 15 गाय 3 बछड़ा कुल 63 मवेशी जप्त हुआ और
22 आरोपी गिरफ्तार किया गया है। जप्त मवेशियों में की कुछ जख्मी हालत में प्राप्त हुआ। जिसका इलाज भी कराया गया है। उन्होंने कहा कि गिरफ्तार 22 आरोपी में तीन अभियुक्त मुरादाबाद उतर प्रदेश निवासी तथा बाकि 19 अभियुक्त अररिया जिला निवासी हैं।
एसपी ने कहा कि गिरफ्तार अभियुक्तों से पुछताछ के दौरान बताया कि राधोपुर जिला सुपौल से वाहनों में मवेशियों को लोड किया गया था और पश्चिम बंगाल के पांजीपारा में डिलीवर करना था। गिरफ्तार अभियुक्तों में मो.सुऐब का मवेशी तस्करी में अपराधिक बैंकग्राउंड का भी पता चला है और कुछ तस्करों के नाम का भी खुलाशा हुआ है जिसे सीघ्र ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। मामले में अनुसंधान जारी है।चार पिकअप व मिनि ट्रक आठ कुल 12 वाहन एवं 17मोबाइल फोन जप्त किया गया है ।
इस कार्यवाही टीम में शामिल एसडीपीओ गौतम कुमार,अभिनव परासर पुलिस उपाधीक्षक (परि), सुश्री अदिति पुलिस उपाधीक्षक (परि), कोचाधामन थाना अध्यक्ष राजा, बाहदुरगंज थानाध्यक्ष अभिषेक कुमार सहित अन्य पुलिस अधिकारी व पुलिस सशस्त्र बल आदि शामिल थे।