सुबोध, ब्यूरो किशनगंज
किशनगंज 16 सितम्बर।जिले में शांति एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाया गया जश्न–ए–ईद–मिलाद–उन–नबी पर्व। सुरक्षा के चाक चौबंद व्यवस्था, एसडीएम लतीफुर रहमान अंसारी एवं एसडीपीओ गौतम कुमार ने जगह-जगह लिया विधि व्यवस्था का जायजा।जिले में जुलूस-ए-मोहम्मदी का जुलूस
उत्साह एवं भाईचारगी के माहौल में निकाली गयी। शहर के गड़ीमान मुहल्ला सहित विभिन्न मुहल्लों से जूलूस निकाली गयी । पुलिस प्रशासन की कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच दोनों समुदायों के लोगों ने कंधे से कंधा मिलाकर इस जुलूस में हिस्सा लिया और सामाजिक सौहार्द का उदाहरण पेश किया। शहर के विभिन्न मार्गों पर भ्रमण करते हुए चुड़ी पट्टी बदमें आजम लाइब्रेरी कामुनिटी हाल के पास संपन्न हुआ।इस अवसर किशनगंज सदर विधायक इजहारूल हुसैन,राजद जिलाध्यक्ष सह पूर्व विधायक कमरूल होदा ,जदयू जिलाध्यक्ष सह पूर्व विधायक मुजाहिद आलम,नगर परिषद मुख्य पार्षद इन्द्रदेव पासवान, कांग्रेस पार्टी जिलाध्यक्ष इमाम अली चिन्टु,नगर परिषद उप मुख्य पार्षद प्रतिनिधि एवं लोजपा नेता भाई कलीमुद्दीन सहित विभिन्न राजनैतिक पार्टी के नेताओं एवं आमजन उत्साहित होकर जुलूस में शामिल हुए।
इस अवसर पर जगह-जगह पुख्ता सुरक्षा के मद्देनजर भारी संख्या में पुलिस बल व दण्डाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गयी थी।